Smart Card –
कही आप ऐसा तो नही सोच रहे है कि स्मार्ट कार्ड सिर्फ उन्ही लोगो को मिल सकता है जिनको सरकार द्वारा सुविधा प्रदान किया गया है तो आप गलत सोच रहे है क्योकि स्मार्ट कार्ड हर वह व्यक्ति प्रयोग करता है जो ATM Card, Sim Card, memory card, health card, metro card, Office Card, Etc क्योकि स्मार्ट कार्ड एक फिजिकल कार्ड होता है जिसका आकार आयताकार होता है। इस कार्ड का प्रयोग किसी निश्चित युजर का डेटा स्टोर करने के लिए किया जाता है क्योकि इसमे एक प्रकार का मेमोरी चिप लगा होता है। स्मार्ट कार्ड की सिक्योरिटी इतनी मजबूत होती है कि इसमे उपस्थित डेटा बिना आपके इजाजत के कोई भी व्यक्ति निकाल नही सकता है। इसलिए स्मार्टकार्ड प्रयोग सरकार और अन्य निजी संस्था लोगो के डेटा को स्टोर करने के लिए कर रही है। जीके के इस भाग में हम जानेगें स्मार्ट कार्ड के बारे में विस्तार से
स्मार्ट कार्ड क्या है What is smart card-
स्मार्ट कार्ड ( Smart card) ऐसा कार्ड जिसके अंदर माइक्रोप्रोससर के साथ एक आईसी चिप लगा होता है इस चिप में स्टोर डेटा को इलेक्ट्रानिक सिग्नल के माध्यम से ऐक्सेस किया जाता है
स्मार्ट कार्ड के प्रकार Type of smart card –
एक्सेस के आधार पर स्मार्ट कार्ड निम्न प्रकार के होते है-
Contact Smart Card कान्टेक्ट स्मार्ट कार्ड-
इस प्रकार के कार्ड का प्रयोग तब किया जाता है जब कार्ड के चिप में उपस्थित डेटा को एक्सेस करने के लिए कार्ड रीडर से कार्ड को टच करना होता है। क्योकि यह कार्ड रिडर में इंसर्ट करना होता है।
उदाहरण- सिम कार्ड और एटीएम कार्ड
Contactless Smart Card-
इस प्रकार के स्मार्ट का प्रयोग तब किया जाता है जब कार्ड रीडर से इस स्मार्ट कार्ड को फिजीकल रुप से टच नही करना होता है। उदाहरण के रुप में वीजा वाई-फाई कार्ड
स्मार्ट कार्ड की खोज-
सर्वप्रथम इसका विचार 1970 में फ्रांस के रोलैंड मोरेनो को आया था इन्होने इसको सर्वप्रथम बनाया और इसको पेटेंट कराया। 1974 में इन्होने इनोवेट्रॉन कंपनी की स्थापना किया। बाद में इस मेमोरी चिप को हार्ड एपॉक्सी सेल में रखने का प्रबंध किया इस प्रकार स्मार्ड कार्ड का जन्म हुआ।
Used of Smart Card-
इस समय देखा जाय तो स्मार्ट कार्ड का प्रयोग हर व्यक्ति करता है आइये देखते है स्मार्ट का प्रयोग कहां कहां होता है
- Telecommunication
- Bank
- Health
- E-commarce
- Education
- Metro
स्मार्ट कार्ड के फायदे Bedfit of smart card-
स्मार्ट कार्ड के अनेक फायदे है आइये जानते है –
यदि पैसो के लेन देन में इसका प्रयोग करते है तो आप फिजीकल रुप से पैसो को कही ले कर जाने की जरुरत नही पड़ेगी क्योकि आपका ट्रान्जेक्शन इसी से हो जायेगा।
आपसे कोई अन्य व्यक्ति पैसा ले नही सकता है। और आपका पैसा सेफ रहेगा।
इस कार्ड के द्वारा दूर बैठे व्यक्ति कही से भी पैसा ट्रांसफर कर सकते है। वह भी कुछ ही सेकेण्ड में।
इस कार्ड की सहायता से आप कही भी खरीदारी कर पेमेंट कर सकते है।
यदि स्मार्ट कार्ड का एक भाग जिसको क्रेडिट कार्ड के नाम से जानते है इसका प्रयोग करते है तो आपके पास पैसा न रहते हुए भी आप खरीदारी कर सकते है।
यदि आप के पास स्मार्ट कार्ड है तो आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
स्मार्ट कार्ड से हानि Loss of smart card-
जहां आपको स्मार्ड कार्ड से अनगिनत फायदे है वही आप को इससे कुछ हानि भी है-
एक छोटी सी गलती जो भी आपके स्मार्ट कार्ड में उपस्थितसूचना और पैसा दोनो दुसरे के पास पहुच जायेगा। जैसे-
यदि आप पैसो का लेन देन करते है तो एक गलत नम्बर दुसरे के खाते में गया पैसा