About the Intranet in hindi
Computer का यह भाग उन सभी विद्यार्थीयो के लिए है जो कम्प्युटर विषय की तैयारी कर रहे है यदि आप विभिन्न नौकरी वाले परीक्षा जैसे CCC, BANK, RAILWAY, SSC, COMPUTER OPERATOR , UP ASI, UP POLICE COMPUTER OPERATOR Etc परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उनके परीक्षा इंट्रानेट intranet से संबन्धित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है।
INTRANET-
सन 2022 में अधिकांश लोग कम्प्युटर, लैपटाप, एड्रायड मोबाइल ,टैबलेट आदि का प्रयोग करते है। जो लोग इसका प्रयोग करते है वह सभी इंटरनेट के बारे में जानते है क्योकि उन्हे यह पता है कि यदि हमारे मोबाइल में इंटरनेट नही रहा तो हमारा मोबाइल काम करना बंद कर देगा। क्या आप पता है इंटरनेट की तरह एक और शब्द है जिसका नाम इंटरानेट intranet सिर्फ एक मात्रा का अंतर है हमेसा लोग कनफ्युज हो जाते है और इंटरानेट को इंटरनेट ही पढ़ते है। कम्प्युटर के इस टॉपिक में हम बात करेंगे
इंट्रानेट क्या होता है What is the intranet-
यह एक प्रकार का साफ्टवेयर होता है जिसका प्रयोग सूचना को आदान प्रदान करने के लिए किया जात है। इसको इस तरह भी कह सकते कि यह कम्प्युटर के नेटवर्क का निजी नेटवर्क होता है। जो इंटरनेट प्रोटोकाल तकनीक का उपयोग करता है तथा किसी निश्चित व्यक्ति या संगठन द्वारा कंट्रोल किया जाता है जो पूर्ण रुप से सुरक्षित होता है।
इंट्रानेट का उपयोग Use of intranet-
इंट्रानेट का उपयोग किसी फर्म या संगठन द्वारा अपनी फाइलो को एक जगह से दुसरे जगह सुरक्षित रुप में भेजने के लिए किया जाता है।
इसके लिए किसी अगल से ब्राउजर की आवश्यकता नही पड़ती है आप जो ब्राउजर इंटरनेट के लिए प्रयोग करते है उसी ब्राउजर से आप इसको भी प्रयोग कर सकते है।
यह अपने डेटा को ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट के प्रोटोकाल का प्रयोग करता है।
यह सभी के लिए नही होता है क्योकि इसका संचालन किसी एक व्यक्ति या निश्चत संगठन के द्वारा होता है इसलिए इस पर उपयोगकर्ताओ की संख्या सीमित होती है।
इट्रानेट साफ्टवेयर के प्रकार Type of intranet-
इंट्रानेट को एक्सेस करने के लिए इसके दो प्रोर्टल होते है-
इंट्रानेट पोर्टल Intranet portal –
इसका प्रयोग आंतरिक सूचना को संयोजित करने के लिए किया जाता है इसके अलावा यह आर्गेनाइजेशन के इंफॉर्मेशन को प्रत्यके कम्प्युटर तक भेजने का काम करता है।
इंटरप्राइज पोर्टल enterprise Portal –
इसका प्रयोग आर्गेनाइजेशन से इंफॉर्मेशन को बाहर भेजने के लिए किया जाता है। यह इंफॉर्मेशन आर्गेनाइजेश के पोर्टल से कापी राइट से जुड़ा होता है। जिससे इस संस्था के किसी डेटा को आसानी से कापी पेस्ट नही किया जा सकता है क्योकि इसमे एक सिक्योर यूनीसेफ प्वाइट होता है जिसको वेब आधारित यूजर इंट्रफेस के नाम से जानते है।
जाने कम्प्युटर लैग्वेज के बारे में जाने