सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
वन लाइनर्स
1-पंजाब के राज्यपाल और केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगड के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने CHDCOVID नाम से ऐप लान्च किया है
2-असम में लगभग 2500 सुअरो की मृत्यु हो गयी है ऐसा अफ्रीकन स्वाइन फीवर के कारण हुआ है
3-हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल कोविड 19 ई पास डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट इन जारी किया इश ऐप के जरिये जिनके पास आने जाने के लिए कोई साधन नही इसके द्वारा इकटठा किये डेटा के आधार पर उनके गृह राज्य भेजने की व्यवस्था किया जायेगा
4- महाराष्ट्र सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत आबादी को मुफ्त इलाज मुहैया कराने की घोषणा किया है
5-एक्सिस बैंक के पूर्व सीओ शिखा शर्मा को गुगल पे इंडिया का सलाहकार नियुक्त किया गया है गुगल पे युनिफाइड पेमेन्टस इन्टफेस के प्रमुख ऐप से एक है
6-अन्तर्राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस 4 मई को मनाया जाता है
7- इस साल के अन्त तक रुस एक उपग्रह(आर्कटिक-एम) लांच कर रहा जिसकी सहायता से आर्कटिक जलवायु तथा पर्यावरण की निगरानी कर सके
8- हाल ही में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की सरकार को विधानसभा की रिक्त सीटो पर चुनाव कराने की परमिशन दे दी है
9- CAIT द्वारा राष्ट्रीय ई कामर्स मार्केट भारत मार्केट शुरु किया है
10-अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है। जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक 5,655.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
11-हाल ही में टिकटाक द्वारा मत कर फारवर्ड अभियान की शुरुआत की
12 हम हार नही मानेगे यह गाना HDFC बैंक द्वारा जारी किया गया है यह गाना सभी भारतीय को कोरोना से लड़ने के लिए एक जुट करता है इस गाने को ए आर रहमान ने कम्पोज किया है