SBFC
हाल ही गैर बैकिंग कंपनी एसबीएफसी आईपीओ लांच की है आईपीओ के जरिये यह कंप नी 1025 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है। निवेशक इसमे 7 अगस्त तक निवेश कर सकते थे। 10 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग किया जायेगा। असफल निवेशकों के लिए रिंफड 11 अगस्त को शुरु किया जायेगा। निवेशको के शेयरो उनके डीमैट एकाउन्ट में 14 अगस्त को क्रेडिट कर दिया जायेगा। लिस्टिंग की तारीख 16 अगस्त रखा गया है। ग्रे मार्केट में इसके शेयरो की जबरदस्त मांग है कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 54 से 57 रुपये प्रति शेयर प्राइज रखी है। इस तरह कंपनी के शेयरो की लिस्टिंग 97 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। जिससे कंपनी को 70 फीसदी का फायदा होने की संभावना है। आइये एसबीएफसी के बारे में जानते है।
एसबीएफसी क्या है What is the SBFC-
यह एक गैर बैकिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत 25 जनवरी 2008 को मुंबई में MAPE के नाम शुरु किया गया था। 2019 में इसका नाम बदलकर कर दिया गया है एसबीएफसी कर दिया गया था। इस कंपनी में क्लेरमोंट ग्रुप और अर्पवुड ग्रुप का निवेश है।
एसबीएफसी का फोकस Focus of SBFC –
एसबीएफसी का मुख्य फोकस माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज ,स्व रोजगार करने वाले वेतन भोगी को लोन प्रदान करना या कह सकते है कंपनी का टारगेट होता है उन लोगो को लोन देना जिन्हे बैंक द्वारा लोन नही प्राप्त होता है। इसके अलावा यह सिक्योर्ड और गोल्ड लोन जैसे वित्तीय समाधान प्रदान करती है।
कंपनी का कारोबार Business of SBFC-
कंपनी ने 16 भारतीय राज्यो और 2 केन्द्रशासित प्रदशों के 120 शहरो में अपने 152 ब्रांच खोला है। इस समय इसके कुल कार्यकर्ता 2822 है। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का कुल आय 530.70 करोड़ था। जिसमे 64. 52 करोड़ का प्राफिट था।
कंपनी आईपीओ क्यो लायी है Why the company has brought IPO-
कंपनी का मुख्य उद्देश्य है इस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये प्राप्त होगें वह इस पैसो को कंपनी के बिजनेस को आगे बढ़ाने में प्रयोग करेगीं।
SBFC Headquarters- Mumbai Maharashtra india
SBFC CEO-Aseem Dhru
What is IPO-
Initial public Offering जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर को पब्लिक करती है तो इसे आईपीओ कहा जाता है।
What is Grey Market
यह वित्तीय प्रतिभूतियों के लिए एक अनऑफिशियल बाजार है इसमे व्यापार तप किया जाता है जब किसी स्टॉक को बाजार से बाहर व्यापार करने से निलंबित कर दिया जाता है या कह सकते है जब कोई कंपनी के द्वरा ऑफिशियली रुप से व्यापार शुरु होने से पहले नई प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती है।
What is SBFC || About the SBFC ||एसबीसी के बारे में
Related Posts-
What is Credit Card क्रेडिट कार्ड क्या होता है
Banking Terminology बैकिंग शब्दावली