बैकिंग टर्मिनोलाजी
बैंकः- बैंक एक वित्तीय संस्था है जो जमा स्वीकार करता है, मांग पर वापस करता है
बैंक दरः- वह दर है जिस पर केन्द्रीय बैंक बैंको के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है
रेपो रेटः- वह दर जिस पर वाणिज्यक बैंक रिजर्व बैंक से अल्पकालीन के लिए ऋण प्राप्त करता है
रिवर्स रेपो रेटः- यह वह दर है जिस पर वाणिज्यक बैंक अपनी फालतू तरलता अल्पकाल का लिए रिजर्व बैंक के पास रखता है
Cash Reserve Ratio(CRR):- CRR बैंक अपने कुल पैसो में से कुछ पैसा रिजर्व बैंक के पास रखना होता है जैसे यदि CRR 3 % है तो बैक को अपने कुल धन में 3 प्रतिशत धन रिजर्व बैक के पास रखना होता है
Statutory Liquidity Ratio (SLR) :- यह बैंक के पास जमा का वह हिस्सा होता है जिसे बैंक को अपने पास रखना होता है उसके बाद बैंक लोन जारी कर सकता है यह किसी भी रुप में हो सकता है जैसे यह नगदी के रुप में हो सकता है या स्वर्ण के रुप में होता सकता अथवा सरकारी प्रतिभूतियों के रुप में हो सकता है
मार्जिनल स्टैनडिंग फैसलिटि (MSF)(सीमांत स्थायी सुविधा):- जब कामर्शियल बैंक के पास पैसे की कमी हो जाती है तो वह RBI से पैसा उधार लेती है यह पैसा उसे RBI को 24 घंटे के अन्दर ब्याज के साथ लौटाना होता है जो रेट RBI लगायेगी उसे हम MSF रेट कहते है
Bank Rate | 4.65% |
Repo Rate | 4.40% |
Reverse Rate | 3.75% |
CRR | 3.00% |
SLR | 18.00% |
MSF | 4.65% |