क्रेडिट कार्ड Credit Card
दुनिया में बहुत सारे लोग है जिन्हे प्रत्येक साल किसी न किसी महिने में उधार की जरुरत पड़ती है वो सभी लोग उधार का पैसा प्राप्त करने के लिए ब्रोकर, दोस्त, या बैंक के पास जाते है।उधार का पैसा लेने के बाद उन्हे उसके बदले कुछ न कुछ ब्याज चुकाना पड़ता है। लेकिन जब से क्रेडिट कार्ड लांच हुआ है तब से लोग इस कार्ड का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर रहे है। क्या आप ने क्रेडिट कार्ड लिया है यदि लिया है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है अथवा यदि नही लिया है तो क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे और नुकसान दोनो के बारे में जानते है।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है What is Credi Card –
यह प्लास्टिक अथवा मेटल कार्ड होता है जो बैंक द्वारा अपने ग्राहको को प्रदान किया जाता है इसका ग्राहक तब भी प्रयोग कर सकता है जब उसके खाते में बैलेंस न हो। इसलिए क्रेडिट कार्ड को हम उधारी खाता के नाम से जानते है।
क्रेडिट कार्ड का इतिहास History Of Credit Card –
आजतक के अनुसार दुनिया का पहला क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी वीजा की स्थापना 18 सितंबर 1958 को हुयी थी। जब कंपनी ने पहला क्रेडिट कार्ड लांच किया उसे इन्होने दी ड्राप नाम दिया था। इन्होने इसे एक प्रयोग कहा था इस प्रयोग के तहत कैलिफोर्निया के आम रहवासियों को 60 हजार क्रेडिट कार्ड भेजे गये थे।कंपनी द्वारा इसे भेजने का मतलब था कि लोग इसका इस्तेमाल करें। जिस समय भेजा गया था उस समय लोगो के पास 5000 डालर क्रेडिट लाइन थी। वो लोग इसका प्रयोग बिना बैंक गये खरीदारी कर सकते थे।
पहले क्रेडिट कार्ड का लिमिट First Credit Card Limit-
1958 में वीजा ने बैंक ऑफ अमेरिका के साथ मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओ और छोट व मध्यम व्यापारियों के लिए कंज्यूमर क्रेडिट कार्ड को लांच किया। इसके लिए बैंक ऑफ अमेरिका ने 300 डॉलर की लिमिट वाला पेपर कार्ड लांच किया गया जिसे बाद में बैंक ऑफ अमेरिका नाम दे दिया गया। इसके बाद 1970 में नेशनल बैंक ऑफ अमेरिका की स्थापना किया गया। इसके द्वारा 1973 में पहला इलेक्ट्रॉनिक अथॉराइजेशन सिस्टम की शुरुआत किया गया था। 1976 में बैंक ऑफ अमेरिका का नाम बदलकर वीजा कर दिया गया। 1983 के बाद वीजा पूरी दुनिया में अपने ग्राहको को 24 घंटे कैश की सुविधा प्रदान करने के लिए एटीम मशीन लगाने शुरु किये। इस समय देखा जाय तो वीजा 200 से अधिक देशो में विभिन्न माध्यमो से सुविधा प्रदान कर रहा है।
क्रेडिट कार्ड का प्रयोग Use of Credit Card –
इसकी सहायता से हम विषम परिस्थितियों में जब हमारे पास धन उपलब्ध न हो तो भी हम किसी वस्तु को खरीद सकते है जिसमे किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट नही आयेगी। हालांकि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल विषम से विषम परिस्थितियों में ही करनी चाहिए। यदि आप ऐसा नही करते है तो आप को भविष्य में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
क्रेडिट कार्ड के फायदे Benfit Of Credit Card –
देखा जाय तो क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे है
- 45 दिनो तक आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा जो पैसे आप ने प्रयोग किया है उस पर कोई ब्याज नही लगेगा।
- इसका प्रयोग करके आप ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनो तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते है।
- इसके द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन बहुत ही सुरक्षित होते है क्योकि किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी और पिन की आवश्यकता पड़ती है।
- इसके प्रयोग से आप अच्छा क्रेडिट स्कोर बना सकते है।
- इसका प्रयोग करने वाले को बीमा की सुविधा मिलती है।
- इस समय यदि आप एक निश्चित एमाउन्ट में तेल भरवाते है तो आपको छूट मिलती है।
भारत में टाप टेन बैंक जो क्रेडिट कार्ड प्रदान करते है Top ten Credit Card –
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसी बैंक
- एचडीएफसी
- अमेरिकन एक्सप्रेस
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
- सिटी बैंक
- एचएसबीसी बैंक
- आरबीएल बैंक
- यस बैंक
- इंडसइंड बैंक
क्रेडिट कार्ड के प्रकार Type of Credit Card –
- शॉपिंग
- ट्रैवल
- रिवार्ड
- एंटरटेनमेंट
- सिक्योर्ड
- फ्यूल
- प्रीमियम
- को-ब्रांड कार्ड
- शून्य वार्षिक शुल्क
क्रेडिट कार्ड के लिए शर्त Rule Of Credit Card –
- क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वाला कम से कम 18 साल का होना चाहिए।
- सभी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अलग अलग शर्त रखते है। एक ही बैंक में अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग अलग शर्त होते है।
- सभी बैंको के लिए जो कामन शर्त होत है वह है
- उम्र प्रमाण पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि।
- निवास प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल,क्रेडिट कार्ड बिल,बैंक स्टेटमेंट और मतदाता पहचान पत्र आदि होने चाहिए
- आय का स्रोत कहां से आपको आमदनी होती है।
इस टॉपिक के द्वारा हमने यह बताया है कि क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान इस टॉपिक जो भी डेटा हमने उठाया है वह पैसा बाजार , आजतक और अपने विवेका नुसार
आप सभी के यदि हमारा यह कंटेन अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये।