This image represent to GOOGLE

All information about the google product

Google product || Google Service || Google Information ||Google Important Part || Google Software || List of Google Product || गूगल के प्रोडेक्ट || How many product and service google have || How many google product

टेक्नालॉजी के इस युग में यदि कोई व्यक्ति यह कहे की मैं गूगल को नही जानता हूं या गूगल के द्वारा जो सुविधा प्रदान की जाती है उसका हम प्रयोग नही करते है। तो वह गलत कहता है। क्योकि गूगल टेक्नालॉजी के हर क्षेत्र में लगभग पहुंच बना लिया है या पहुंच बना रहा है। गूगल सिर्फ साफ्टवेयर के क्षेत्र में ही नही बल्की कार , मोबाइल के भी क्षेत्र में भी काम करती है। कम्प्युटर के इस भाग में हमने गूगल साफ्टवेयर के क्षेत्र में कौन कौन से फील्ड में काम करती है में बताया है।

Google

गूगल अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो लोगो को बहुत सारे माध्यम से लाभ पहुचा रही है।  इस समय जो इसके सीईओ है  भारत के सुंदर पिचई है। लेकिन इन्होने  इसकी स्थापना नही किया था । इसकी स्थापना सर्गेइ ब्रिन और लैरी पेज द्वारा किया गया था। विश्व का हर व्यक्ति लगभग गूगल के बारे में जानता है क्योकि यदि आप इंटरनेट का प्रयोग करते है तो किसी न किसी माध्यम से गूगल के सर्विस का प्रयोग करते है। जैसे गुगल द्वारा सर्च इंजन का , गूगल द्वारा ई- मेल की सर्विस का, गूगल द्वारा YouTube की सर्विस दिया जाता है  और गूगल द्वारा आपको शार्ट विडियो बनाने की सर्विस दिया जाता है। जब गूगल सबके लिए इतना महत्वपूर्ण है तो आइये गूगल के कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट के बारे में जानते है।

गूगल द्वारा प्रदान की जीने वाली सर्विस-

Google Search Engine

Google search engine एक साफ्टवेयर प्रोग्राम है जो युजर द्वारा डाले गये  कीवर्ड के अनुसार इंटरनेट पर उपस्थित वेबसाइट से उस कीवर्ड के अनुसार Result को ढ़ूढ कर लाता है। 91.25 प्रतिशत युजर के साथ दुनिया का सबसे पापुलर सर्च इंजन है।

Google Translate-

यह एक प्रकार का साफ्टवेयर है जो एक भाषा के वर्ड अथवा वाक्य को दुसरे भाषा में बदलता है। इसकी शुरुआत 2006 में की गयी थी। इसका इस्तेमाल 100 अधिक भाषा में किया जाता है। इसका प्रयोग मोबाइल ऐप पर भी कीया जा  सकता है।

Gmail

Google product में से एक प्रोडेक्ट है जीमेल है जो फ्री  में युजर को ई-मेल भेजने की सुविधा प्रदान करता है। इसके द्वारा कोई भी युजर । 15 GB  तक  का डेटा अपने ई-मेल पर स्टोर कर सकता है। 1अप्रैल 2004 को इसको लांच किया गया था। इसके द्वारा आप फोटो और डाक्युमेंट एक दुसरे के मेल पर भेज सकते है।

Google Map

इसको गूगल द्वारा 8 फरवरी 2005 को लांच किया गया था। इस एप्लीकेशन की मदद से देश दुनिया का आप मानचित्र देख सकते है। इसके अलावा आप रोड,शहर, गाँव का लोकेशन भी प्राप्त कर सकते है। इसके द्वारा आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है। आप इसपर अपने घर का लोकेशन भी ऐड कर सकते है।

Youtube-

यह एक प्रकार की शोसल नेटवर्किंग साइट है जहां पर आप अपने विडियो को अपलोड कर सकते है और अन्य लोगो द्वारा अपलोड किये गये विडियो को देख सकते है। इसकी निर्माण 2005 जावेद करीम,चाड हर्ले, स्टीव चेन ने किया था। 2006 में इसको गूगल द्वारा 1.65 अरब अमेरिकी डालर में खरीद लिया गया था।

Google play store

यह गूगल द्वारा संचालित एक एड्रायड प्लेटफार्म है जिसका प्रयोग आधिकारिक ऐप डाउनलोड के रुप में किया जाता है। यह पुस्तक, संगीत, फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमो की पेशकश के रुप में कार्य करता है। इसका प्रयोग आप तभी कर सकते है जब आपका गुगल पर एकाउन्ट होगा अथवा जब आप एकाउन्ट बनायेगें तभी कर सकते है। इसकी घोषणा 28 अगस्त 2008 को किया गया था।

Google news

गूगल समाचार गूगल इंक द्वारा प्रदान किया जाता है। यह एक स्वचालित समाचार एग्रीगेटर है। इसके अंतर्गत विभिन्न वेबसाइटो में प्रकाशित पिछले 30 दिन का रिकार्ड रहता है।

गूगल द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक ऐसी सर्विस है जिसका प्रयोग किसी भी बिजनेस को आगे बढाने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा व्यक्ति अपने बिजनेस एक देश के अंदर या एक देश से दूसरे देश में प्रचार कर सकते है। यह गूगल के आय का प्रमुख स्रोत है।इसके द्वारा ही आप विभिन्न वेबसाइटो पर ऐड देखते है।

Google Drive

इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति जिनका एकाउन्ट पहले से गूगल पर है वह अपने वर्चुअल डेटा को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है इसके लिए उनको कोई चार्ज नही देना पड़ता है। इसको आप क्लाउड स्टोरेज भी कह सकते है। गूगल द्वारा इस सर्विस को 24 अप्रैल 2012 को प्रस्तुत किया गया था। 15 जीबी तक आप इस पर डेटा फ्री में अपलोड कर सकते है।

Google Calendar

इसको गूगल द्वारा 13 अप्रैल 2006 में प्रस्तुत किया गया था। इसका प्रयोग करने के लिए आपके पास गूगल खाता होना चाहिए। यह एक निशुल्क समय प्रबंधन वेब अनुप्रयोग है।इसके इंटरफेस का डिजाइन केविन फाक्स द्वारा किया गया था।

Google photo

गूगल द्वारा इसको 2015 में पेश किया गया था। इस एप्लीकेशन का प्रयोग आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद कर सकते है। इसके द्वारा युजर अपने फोटो, विडियो,को अपलोड कर सकता है और इंटरनेट के द्वारा वह विश्व के किसी भी हिस्से से उसको एक्सेस कर सकता है।

Google Shopping-

Google Shopping साइट एक ऐसी साइट है जिसका प्रयोग इसकी साइट पर उपस्थित प्रोडेक्ट के साथ-साथ अन्य साइटो पर उपस्थित प्रोडेक्ट को भी खऱीद सकते है। गूगल शॉपिंग यदि मोबाइल से खऱीदते है तो इसके ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Google Arts and culture

इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको अपने एड्रायड स्मार्ट फोन से या iOS से Google arts and culture application ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के टूल AI पर काम करता है। इस टूल की मदद द्वारा आप किसी भी लोक्रप्रिय पेंटिंग की फोटो के खूबियो को अपने फोटो में लगा सकते है। art transfer फीचर गुगल एआई पर आधारित है।

Google meet

गूगल के इस सर्विस का प्रयोग लोगो द्वारा तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति आप से दूर से और आप उससे बात करना चाहते है विडियो के रुप में इसलिए इसको विडियो कालिंग साफ्टवेयर कहते है। गूगल मीट से वही लोग जुड़ सकते है जिनका एकाउन्ट गूगल पर है आप इसके द्वारा ऑनलाइन मीटिंग क्रियेट कर सकते है। इससे लगभग 100 लोगो को जोड़ सकते है। यह मीटिंग आप 1 घंटे तक ले सकते है।

Google Finance

गूगल के इस सर्विस द्वारा आपको बिजनेस से जुड़ी जानकारी मिलती है। इसके द्वारा आप जान सकते है कि मार्केट में कौन सा नया प्रोडोक्ट लांच हो रहा है या गूगल द्वारा कौन सा नया प्रोडेक्ट लांच किया जा रहा है। इसके द्वारा आप अपने द्वारा बनाये गये पोर्टफोलियो की मदद से निवेश की परफ़ार्मेस को ट्रैक कर सकते है।

Google Hangouts

गूगल द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक ऐसी सर्विस है। जिसके द्वारा आप फ्री में विडियो कालिंग कर सकते वायस कालिंग कर सकते है , चैट कर सकते है। इसको गुगल द्वारा 15 मई 2013 को लांच किया गया है। इसके द्वारा आप फोटो शेयर कर सकते है।

Google Blogger

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर व्यक्ति अपने Information को टेक्सट, इमेज, विडियो आदि के रुप में लोगो के सामने प्रस्तु कर सकता है। यह सेवा गूगल द्वारा आपको फ्री में दी जाती है। यह एक तरह से एक वेबसाइट होता है जिसे ब्लागर द्वारा निरंतर अपडेट करना पड़ता है। इसे Pyra Labs द्वारा विकसित किया गया है इसको लांच 23 अगस्त 1999 को लांच किया गया था। जिसे गूगल द्वारा 2003 में खऱीद लिया गया था । सभी ब्लाग गूगल द्वारा होस्ट किये जाते है क्योकि यह Google prouduct है।

Google Books-

यह गूगल के द्वारा प्रदान किये जाने वाला एक ऐसी सर्विस है जिसके द्वारा आप कोई भी किताब ऑनलाइल पढ़ सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है। गूगल उन सभी किताबों को अपनी लाइब्रेरी में रख सकता है जो कापीरॉइट के समय के बाद का हो। गूगल बुक्स किताबो के कुछ हिस्सो ऑनलाइन देखने की इजाजत देता है यदि किताब आपको अच्छी लगती है तो आपको किताब खरीदने में आपकी सहायता भी करता है।

Google Podcasts

यह एक प्रकार का एप्लीकेशन साफ्टवेयर है जिसके अंदर हम सिर्फ अपने आडियो फाइल को रिकार्ड करके रखते है। आप इस आडियो फाइल को लोगो के बीच शेयर कर सकते है। पॉडकास्ट दो शब्दो से मिल कर बना है। प्लेयेबल ऑन डिमाड तथा ब्राडकास्ट

Google Jamboard

यह एक वर्चुअल बोर्ड है जिसके द्वारा रीयल टाइम में दूसरो के साथ अपने विचारो को शेयर किया जाता है। इसको आप स्मार्ट डिसप्ले के रुप में जानते है। इसमे एक साथ 16 टचपॉइंट तक काम करता है। इसको इस्तेमाल करके गूगल से आप तुरन्त इमेज प्राप्त कर सकते है।

Google Earth

गूगल अर्थ गूगल मैप की तरह काम करता है। इसके द्वारा धरती मौजूद सभी वस्तु को 3डी के रुप में देखा जा सकता है। जिस इमेज को आप गूगल मैप द्वारा आसानी से नही समझ सकते है उस इमेज को आप गूगल अर्थ के द्वारा आसानी से समझ सकते है क्योकि इसके द्वारा आप किसी इमेज की साइज और सेफ एक्युरेट बता सकते है। गूगल के इस सर्विस का प्रयोग आप किसी भी डेस्कटाप, लैपटाल ,मौबाइल या टेबलेट आदि डिवाइस से कर सकते है जिस डिवाइस का स्क्रीन जितना बड़ा हो उस डिवाइस में वह इमेज उतनी आसानी से समझ में आयेगा।

Google Keep

यह एक प्रकार का डिजिटल नोट्स है जिसको गूगल द्वारा मार्च 2013 में लांच किया गया है। इसके संस्थापक Google LLC है। यह नोट्स पैड से अलग है। गूगल के इस सर्विस में आप टेक्स के साथ साथ आप इमेज,आडियो या ड्राइंग भी सेव कर सकते है। गूगल नोट्स आपके आईडी से जुड़ा होता है। आपके आईडी से जुड़े होने के नाते आपके डेटा को खोने का डर नही रहता है। इसका प्रयोग आप बिना इंटरनेट के भी कर सकते है।

गूगल के Gboard जो की Google product  है  के बारे में जानते है

ग्राफिक्स टेबलेट जिसके द्वारा बारीक से बारीक इमेज बना सकते है

फेसबुक पर प्रचार लाने के लिए क्या जरुरी है यह जाने

Source- Google

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.