This image represent to Gboard in hindi

about the Gboard Tips and trick in hindi

हर वह व्यक्ति जो कम्प्युटर या मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है उसके लिए सबसे अधिक जरुरी है की बोर्ड जिसके द्वारा कम्प्युटर में डेटा को प्रवेश कराता है। यह कीबोर्ड उस व्यक्ति का इनपुट देने की प्रक्रिया को आसान बना देता है। वर्तमान समय में देखा जाये तो सभी के पास मोबाइल है जब कोई उसमे डेटा इंटर करते है मैनुएल की बोर्ड का इस्तेमाल करते है। जो बहुत अधिक समय लेते है। कम्प्युटर के इस भाग में हम जानेगें किस प्रकार गूगल द्वारा प्रदान GBOARD की सहायता से किसी भी डेटा को तेजी से इंटर कर सकते है।

What is GBOARD जीबोर्ड क्या है –

यह वर्चुअल कीबोर्ड के रुप में जानते है। इसको हम Google Keyboard के नाम से भी जानते है। इसका सबसे अधिक प्रयोग स्मार्ट फोन और टैबलेट में किया जाता है। इसका प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नही पड़ती है। इंटरनेट की उपस्थित में किसी भी डेटा को सर्च कर सकते है।

INSTALL GBOARD जीबोर्ड को फोन में इंस्टाल करे-

Open Paly store

Type GBoard and press inter

डाउनलोड जीबोर्ड और इंस्टाल करें

सेट GBoard By Default

यदि आपके स्मार्टफोन जीबोर्ड बाई डिफाल्ट नही सेट है तो निम्न स्टेप को फालो करें।

फोन के सेंटिगं मे जाये।

किल्क language and Input Option

Click Depault Keyboard

चुने GBoard

अब आपके कम्प्युटर में डिफाल्ट रुप से GBoard सेट हो गया है।

GBoard Advantage –

Voice Typing –

जब आप जीबोर्ड पर बने माइक पर किल्क करते है तो मुंह से जो बोलते है वह टाइप हो जायेगा आपको लिखने की जरुरत नही पड़ेगी।

GBoard में नम्बर रो सेट करना-

साधारणतः जब आप कोई कीबोर्ड स्मार्टफोन में प्रयोग करते है तो उसके लिए आपको सिफ्ट बटन प्रेस करते है लेकिन जीबोर्ड में आप नम्बर रो भी सेट कर सकते है। इसके लिए
जीबोर्ड सेटिंग पर किल्क करें

किल्क नम्बर रो

किल्क शो नम्बर रो ऐट द टाप ऑफ किबोर्ड

अब आपका नम्बर रो सेट हो जायेगा।

जीबोर्ड में भाषा का चयन Selection of Language-

जीबोर्ड आपको विभिन्न भाषा चयन करने की सुविधा देता है। इसमे आप हिन्दी, अंग्रेजी,पंजाबी, गुजराती और नेशनल औऱ इंटरनेशनल भाषा का चयन कर सकते है इसके लिए आपको मेसेज के सेटिंग में जाना होगा।

लैग्वेंज का चयन करना होगा।

यहा पर आप अपने मनपसंद की भाषा का चयन कर सकते है।

जब आप अपने मन पसंद की भाषा का प्रयोग कर रहे है तो उसी समय अन्य भाषा का चयन करना चाहते है तो इसके लिए स्पेस बटन को दबाये और अपनी मनपसंद की भाषा का चयन करें।

ClipBoard use in GBoard-

जब भी आप कोड डेटा उस डेटा को सलेक्ट कर ले और यदि आप देखना चाहते है कि वह डेटा आपके किल्प बोर्ड में है कि नही उसके लिए जीबोर्ड के सेटिंग में जाये।

और किल्बबोर्ड पर किल्क करे

वहां पर कापी किया गया आपका डेटा मौजूद रहेंगा।

Send the Sticker With the help GBoard जीबोर्ड के द्वारा स्टीकर भेजना-

जब आप चैट करते है तो चैट करते समय आप चाहते है कि आप अपने दोस्त को मजाकिया स्टीकर भेज दे इसके लिए कही और जाने की जरुरी नही

जीबोर्ड के Sticker Icon पर किल्क करें और मनपसंद स्टीकर का चुनाव करें।

इसी प्रकार आप GIF इमेज का चुनाव कर सकता है।

Floating use in GBoard जीबोर्ड में फ्लोटिंग विकल्प का चुनाव-

इसके लिए आप कोई भी एप्लीकेशन ओपेन करे औऱ जीबोर्ड से वहां कुछ टाइप करें आपके सामने तीन डॉट उपलब्ध होगा

किल्क ऑन थ्री डॉट

चुज फ्लोटिंग पांइट

अब आप अपने जीबोर्ड को मोबाइल के किसी भी स्क्रीन पर रख दे।

यदि आप इसको डिसेबल करना चाहते है तो इसके लिए सेम प्रासेस है।

Gesture Typing use in Gboard-

इस आप्शन का प्रयोग तब किया जाता है जब आप जीबोर्ड से कोई भी वर्ड टाइप नही करना चाहते है बल्की कोई भी वर्ड की बोर्ड पर लिखने पर वह वर्ड लिखा जाय तब इसका इस्तेमाल किया जाता है।

फेसबुक पर आप प्रचार कैसे लाना है जाना

Source : Google 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.