OSI Model | OSI MCQ | OSI Objective Question| Important question of OSI model| CCC MCQ
कम्प्युटर के इस भाग में हमने OSI Model को हमने बहुविकल्पीय रुप में प्रस्तुत किया है डेटा को भेजने के लिए ओएसआई माडेल विभिन्न प्रकार के लेयर का प्रयोग करते है ओएसआई माडेल बहुत सारे प्रश्न विभिन्न प्रकार की परीक्षा चाहे वह सेन्ट्रल गवर्नमेंट का हो या राज्य सरकार का हो सभी में पूछे जाते है । यदि आप कम्प्युटर से सम्बन्धित किसी भी परीक्षा की तैयारी करते है तो उस परीक्षा में ओएसआई से जुरुर एक से अधिक प्रश्न रहते है। तो आइये जानते है कि आप लोग ओएसआई माडेल के बारे में कितना जानते है।
बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर OSI Model Objective question and answer part-2
1-OSI माडेल का विकास क्यो किया गया था ?
a-समान प्रका के कम्प्युटर एक दुसरे से डेटा को शेयर कर सके
b-विभिन्न प्रकार के कम्प्युटर एक दुसरे से डेटा को शेयर कर सके।
c-दोनो
d-प्रत्येक लेयर को एक दुसरे पर निर्भर रहने के लिए बनाया गया है ?
2-निम्न में से कौन सा लेयर फोर्थ लेयर है ?
a-एप्लीकेश लेयर
b-फिजिकल लेयर
c-ट्रांसपोर्ट लेयर
d-सेसन लेयर
3-ओएसआई माडेल का विकास किस लिए किया गया था ?
a-सर्विस प्रदान करने के लिए
b-प्रोटोकाल
c-इंटरफेस प्रदान करने के लिए
d-सभी
4-टोपोल़ाजी किस लेयर के अंतर्गत आती है ?
a-ट्रांसपोर्ट लेयर
b-फिजिकल लेयर
c-नेटवर्क लेयर
d-सेसेन लेयर
5-FTP ओएसआई माडेल के किस लेयर पर काम करता है ?
a-ट्रांसपोर्ट लेयर
b-फिजिकल लेयर
c-एप्लीकेशन लेयर
d-प्रजेन्टेशन लेयर
6-ISO का फुल फार्म क्या होता है ?
a-Internet service organization
b-International standard Organization
c-Indian service organization
d-Non of these
7-Presentation layer का काम होता है ?
a-डेटा को कंप्रेस करना
b-डेटा इनक्रिप्शन करना
c-डेटा कन्वर्जन करना
d-सभी
8-ई-मेल को फारवर्ड और स्टोरेज करने का सुविधा कौन सा लेयर प्रदान करता है ?
a-Physical layer
b-Session layer
c-Application layer
d-Data link layer
9-Presentation layer का मुख्य कार्य क्या होता है ?
a-Syntax
b-Semantics
c-Both
d-Non of these
10-OSI माडेल में प्रत्येक लेयर किस लेयर से सर्विस प्राप्त करता है ?
a-अपने से ऊपर वाले लेयर से
b-अपने से नीचे वाले लेयर से
c-रैडम्ली प्राप्त करता है
d-डायरेक्ट प्राप्त करता है
11- OSI model प्रत्येक लेयर किस लेयर को सर्विस प्रदान करता है ?
a-अपने से ऊपर वाले लेयर को
b-अपने से निचे वाले लेयर को
c-रैडम्ली
d-डायरेक्ट
12-IPV5 प्रोटोकाल किस लेयर के अंतर्गत किया जाता है ?
a-Data link layer
b-Network layer
c-Application layer
d-Physical layer
13- मुख्य रुप से पैकेट स्विचिंग के लिए कौन सा लेयर जिम्मेदार होता है ?
a-Application layer
b-Session layer
c-Presentation layer
d-Network layer
14-रीपीटर जिसका प्रयोग सिग्नल को मजबूत करने के लिए किया जाता है यह OSI model के किस लेयर पर काम करता है ?
a-Session Layer
b-Physical Layer
c-Data link layer
d-Network layer
15- ब्रिज ओएसआई माडेल के किस लेयर पर काम करता है ?
a-Data link layer
b-Network layer
c-Session layer
d-Physical Layer
16- निम्न मे से कौन सा लेयर है जो TCP/IP में नही है ?
a-ट्रांसपोर्ट लेयर
b-नेटवर्क लेयर
c-एप्लीकेशन लेयर
d-डेटा लिंक लेयर
17-एप्लीकेशन लेयर कैसे काम करता है ?
a-Start to end
b-End to Process
c-End to End
d-Non of these
18-OSI Model में हेडर का न्युनतम आकार क्या होता है ?
a-20
b-5
c-10
d-8
19-OSI Model का छठा लेयर कौन सा है ?
a-Session Layer
b-Application Layer
c-Network layer
d-Presentation layer
20-UDP प्रोटोकाल को कौन सा लेयर परिभाषित करता है ?
a-Application layer
b-Physical layer
c-Transport layer
d-Session layer