Cancer आपको है लेकिन आपको पता नही चलेगा जबतक आपको पता चलेगा तबतक देर हो जाती है इसी वजह से प्रत्येक दिन लाखो लोग अपनी जान इस बिमारी से गवां देते है। आइये जांचते है आप इस बिमारी के बारे में कितान जानते है।
कैंसर Cancer
Cancer जिसका नाम सुन कर ही लोग परेशान हो जाते है जिनको हो जाता है उनको जीने की लालसा ही खत्म हो जाती है। लेकिन यदि कैंसर के बारे में शुरु में ही पता चल जाये तो कैंसर को विभिन्न इलाज के द्वारा उसे समाप्त किया जा सकता है। एक रिसर्च के द्वारा बताया जाता है भारत में हर दस व्यक्ति में से एक को कैंसर जैसी बिमारी है। बताया जाता है कि कैंसर की लगभग 200 प्रकार है सबके अलग अलग नाम है ब्लड के ब्लड कैंसर ,गले का कैंसर, ब्रेंस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर,लिवर कैंसर,पेट का कैंसर,ट्यूमर।
कैंसर क्या होता है-
जब शरीर की कोशिकाएं असामान्य रुप से बढ़ने लगती है तो कैंसर रोग को जन्म देती है।
आप कैंसर के बारे में कितना जानते है आइये चेक करते है Let’s check how much you know about cancer-
MCQ of Cancer part -1
1-उस कैंसर का नाम बताइये जिससे विश्व में सबसे अधिक पुरुषों की मृत्यु होती है ?
a-स्कीन कैंसर
b-लंग कैंसर
c-फेफड़े का कैंसर
d-ब्रेन कैंसर
2- मेटास्टेटिस कैंसर किसे कहते है
a-जो फेफड़े में होता है
b-जो ब्रेस्ट में होता है
c-जो शरीर के एक भाग से दुसरे भाग में फैलता है
d-ब्रेन के कैंसर को
3-ब्लड कैंसर का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
a-ऐनीमिया
b-ल्यूकेमिया
c-ब्रोन्कियल कैंसर
d-पायोरिया
4-कैंसर का जनक किस वैज्ञानिक को माना जाता है ?
a-निकोला टेस्ला
b-चार्ल्स डार्विन
d-हिप्पोक्रेट्स
5- बैंजीन का संबंध निम्न मे से किससे है ?
a-फेफड़े के कैंसर से
b-लीवर के कैंसर से
c-बल्ड कैंसर से
d-मूत्राशय कैंसर से
6-एंडोमेट्रियल कैंसर और सारकोमा कैंसर शरीर के किस हिस्से में होता है ?
a-ब्रेन
b-गले
c-मुंह
d-गर्भाशय
7- कैंसर के अध्यन को क्या कहा जाता है ?
a-ऑन्कोलॉजी
b-साइलेंट स्प्रेड
c-कैन्कोलॉजी
d-ऑस्टीयोलॉजी
8-द साइलेंट किलर के रुप में किस कैंसर को जाना जाता है ?
a-ब्रेन कैंसर
b-फुफ्फस कैंसर को
c-लीवर कैंसर
d-गले के कैंसर को
9- अवस्था 4 के कैंसर का मतलब क्या होता है ?
a-कैंसर शुरुआती अवस्था में
b-कैंसर नही है
c-कैंसर शरीर के अन्य हिस्सो में फैल गया है।
d-इनमे से कोई नही
10- ल्यकेमिया किससे संबन्धित है ?
a-प्लेटलेट्स
b-WBCs
c-RBCs
d-इनमे से कोई नही
11- विकिरण थेरपी का प्रयोग कितने साल के ऊपर के लोगो को दिया जाता है ?
a-3 साल
b-15 साल
c-21 साल
d-35 साल
12- रेडिएशन थेरपी कितने प्रकार की होती है
a-2
b-6
c-5
d-3
13- शरीर में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि को किस रुप में जाना जाता है ?
a-मैलीगनेनसी
b-कैंसर
c-दोनो
d-इनमे से कोई नही
14- शरीर में संयोजी ऊतकों में होने वाले कैंसर का नाम बताये ?
a-सारकोम
b-लिमफोमा
c-मेडुयूलोब्लास्टोमा
d-कार्सिनॉयड
15- आस्टियोसार्कोमा जो हड्डी से शुरु होकर फेफड़ो में फैल जाता इसको क्या कहा जाता है ?
a-फेफड़ो का कैंसर
b-लिमफोमा
c-मेटास्टैसिस आस्टियोसार्कोमा
d-इनमे से कोई नही
16-राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है ?
a-12 जनवरी
b-7 नवम्बर
c-15 फरवरी
d-9 अगस्त
18- विश्व कैंसर दिवस 2022 का क्या थीम था ?
a-कैंसर से ड़रो नही लड़ो
b-केयर गैप को बंद करें
c-आओ कैंसर को जड़ से खत्म करे
d-इनमे से कोई नही
19-कैंसर के खिलाफ पहला विश्व शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया था ?
a-2000 में
b-1990 में
c-2015 में
d-1950 में
20- कैंसर के खिलाफ पहला विश्व शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था ?
a-दिल्ली भारत में
b-वाशिंगटन अमेरिका में
c-पेरिस फ्रांस में
d-मास्को रुस