This image represent to Asian tiger mosquitoes

Asian tiger mosquitoes leading to coma in hindi

एशियन टाइगर मच्छर Asian tiger mosquitoes-

अभी तक आप लोगो ने सुना होगा की मच्छर के काटने से लोगो को बुखार, मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया,पीला बुखार,जीका वायरस,जापानी मस्तिष्क रोग,लसीका फाइलेरिया आदि रोग हो सकते है लेकिन क्या आपने सुना है कि मच्छर के काटने से कोई व्यक्ति कोमा में जा सकता है या मच्छर जहां काट ले वह स्थान सड़ जाता है। या मच्छर के काटने से लीवर,किडनी, फेफड़ा आदि काम करना बंद कर दे। यदि आप सोचते है कि ऐसा नही हो सकता है तो आप गलत है जबकि ऐसा हो सकता है आज के जनरल नॉलेज के भाग में हम यही जानेगें कि वह कौन सा मच्छर है जिसके काटने से ऐसा हो जाता है। वैज्ञानिको द्वारा अब एक नये प्रकार के मच्छर की खोज हुयी है जिसको Asian tiger mosquitoes  के नाम से जाना जाता है जिसके काटने से आदमी कोमा में चला जाता है या शरीर के महत्वपूर्ण भाग काम करना बंद कर देता है।

एशियन टाइगर मच्छर 2021 के गर्मियो के मौसम में जब जर्मनी के सेबस्टियन रोत्श्के को काटा तो ये 4 हफ्ते तक कोमा में रहे इसके अलावा इलाज के दौरान इनकी किडनी,फेफडा,लीवर और दिल काम करना बंद कर दिया था। इनके पैर का 50 प्रतिशत हिस्सा खराब हो गया था जिसकी वजह से इनको 30 सर्जरी करानी पड़ी औऱ इनके पैर दो उंगलियो को आधी काटनी पड़ी। जांच के दौरान ये पता चला की इनके पैर जो खराब हुआ था। वह सेरेशिया मार्सेंस नाम की बैक्टीरिया ने उनकी जांघ खा लिया था।

this image represent to Asian tiger mosquitoes bite to sebastiyan

एशियन टाइगर मच्छर Asian tiger mosquitoes –

इस मच्छर को जंगली मच्छर के नाम से भी जानते है। इसका साइंटिफिक नाम एडीज अल्बोपिक्टस(Aedes Albiopictus) के नाम से जानते है। इसका निवास स्थान दक्षिण पूर्वी एशिया के ट्रापिकल और सब-ट्रापिकल के इलाके है। यूएस के नेशनल सेंटर फॉर बॉयोटेक्नालिजी इंफार्मेशन की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकार के मच्छर 22 तरह के वायरस का हमला कर सकते है। इसके अलावा इस प्रकार के मच्छऱ अपने आप को मौसम के अनुसार ढ़ाल लेते है।

इस मच्छर का नाम टाइगर मच्छर क्यो पड़ा  Why this Mosquitoes name is Asian tiger mosquitoes –

इस मच्छर के ऊपर काली और सफेद धारिया पायी जाती है ये धारिया टाइगर को रीप्रजेन्ट करती है इसलिए इस मच्छर को एशियन टाइगर के नाम से जानते है

एशियन टाइगर मच्छर क्यो कहां पाया जाता है  why said Asian tiger mosquitoes–

एशियन टाइगर मच्छर मुख्य रुप से एशिया मे पाया जाता है लेकन अब यह अमेरिका और युरोप के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कुछ स्थानो पर पाया जाता है।

इस मच्छर को सबसे खतरनाक मच्छर क्यो कहा जाता है Why this mosquitoes is very dangerous  –

ये काफी तेज और आक्रमक मच्छर होते है क्योकि ये एक साथ कई बार ढंक मारने के लिए जाने जाते है।

ये मच्छर रात का इंतजार नही करते है

इन्ही मच्छरो के द्वारा जीका वायरस, चिकनगुनिया, डेंगू,जीका वायरस, यलो वायरस , वेस्ट नाइल वायरस इन्ही से फैलता है।

यह मच्छर सभी मौसम में अपने आप को ढाल लेता है।

इसके अंडे मिट्टी में या किसी भी वस्तु से साल भर तक दबे रह सकते है जैसे ही वर्षात का पानी पड़ता है इसमे से लारवा निकल आते है।

काटने के बाद लक्षण का दिखना appearance of symptoms after bite  –

स्किन एलर्जी

सिर दर्द

आंखो में दर्द

पेट में दर्द

उल्टी

बैचनी

लिवर में सूजन

थकना,

मसूड़ो से खून आना

बुखार

इस मच्छर से किस प्रकार बचा जाय  How you can save by this mosquitoes

इस मच्छर के अंडे लार्वा में तबतक नही बदलते जब तक इस पर पानी ना पड़े तो इसके लिए ध्यान रखे की घर में पानी कहीं भी एकत्रित न होने दे।

घर के अगल बगल झाड़ियो को साफ करते रहे क्योकि ये मच्छर झाड़ियो में अधिक्तर रहते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.