This image represent to memory

All information about the memory in hindi

Memory का यह भाग हम आपके लिए इसलिए  लेकर आया हूं ताकि आप सभी के विभिन्न परीक्षा जैसे CCC, Bank, SSC, Railway में यदि मेमोरी से कोई प्रश्न  पूछे जाते है तो आप सभी लोग इन प्रश्नो को कर सके।

मेमोरी  Memory–

Memory  चाहे वह कम्प्युटर का हो या किसी जीव जन्तु का सभी जगह एक ही काम करता है डेटा को स्टोर करना। मनुष्य हो या कोई जीव जन्तु या कम्प्युटर सभी वही डेटा स्टोर करना चाहता है जिसका भविष्य में काम होता अन्य डेटा को वह स्टोर नही करता है। जिस डेटा को वह स्टोर नही करता है वह डेटा टम्परेरी डेटा कहलाता है। और जो डेटा वह स्टोर होता है उस डेटा को सेकेण्डरी डेटा कहते है। आइये जानते है कम्प्युटर के इस भाग में मेमोरी का योगदान है।

मेमोरी क्या है What is memory –

मेमोरी किसी भी डिजिटल डिवाइस का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है कम्प्युटर इसका प्रयोग डेटा की प्रोसेसिंग और डेटा को स्टोर करने के लिए करता है।

मेमोरी के प्रकार Type of Memory –

स्टोरेज क्षमता के आधार पर मेमोरी दो प्रकार का होता है

Primary Memory-

इसे हम डिजिटल डिवाइस की मुख्य मेमोरी के नाम से जानते है। यह दो प्रकार का होता है।

  1. RAM
  2. ROM

Secondary memory-

हमेशा के लिए डेटा स्टोर करने के लिए हम इस प्रकार के स्टोरेज डिवाइस का प्रयोग करते है।

  1. Magnetic Tape
  2. Floppy Disk
  3. Hard Disk
  4. Compact Disk
  5. Blu Ray Disk
  6. Digital Video Disk
  7. Pen Drive
  8. Blu Ray Disk
  9. Flash Memory

मेमोरी की कार्यप्रणाली Function of Memory –

कोई भी डिजिटल डिवाइस चाहे वह कम्प्युटर हो या मोबाइल या कैमरा , लैपटाप सभी डेटा को 0 और 1 के फार्म में स्टोर करता है। 0 और 1 को मशीन लैग्वेज या बाइनरी डेटा कहते है।

memory measurement-

जिस प्रकार हम अन्य वस्तुओ को संख्या में व्यक्त करने के लिए किसी न किसी मापन विधि का प्रयोग करते है। उसी प्रकार डिजिटल डिवाइस के मेमोरी को मापने के लिए बाइट का प्रयोग करते है।

बिट  Bit–

मेमोरी नापने की सबसे छोटी ईकाई है इसको हम 0,1 के रुप में निरुपति करते है। यहां 0 का मतलब होता ऑफ और 1 का मतलब होता है ऑन

निबल Nibble –

जब चार बिट मिलते है तो एक निबल बनता है। दो निबल मिलकर एक बाईट का निर्माण करते है।

बाइट Byte –

8 बिट के समूह को बाइट कहा जाता है। अथवा 2 निबल के समूह को बाइट कहा जाता है।

  1. 1024 बाइट – 1 किलोबाइट
  2. 1024 किलोबाइट- 1 मेगाबाइट
  3. 1024 मेगाबाइट- 1 गीगाबाइट
  4. 1024 गीगाबाइट- 1 टेराबाइट
  5. 1024 टेराबाइट-1 पेटा बाइट
  6. 1024 पेटा बाइट – 1 एक्साबाइट
  7. 1024 एक्साबाइट- 1 जेटाबाइट
  8. 1024 जेटाबाइट- 1 योटाबाइट
  9. 1024 योटाबाइट-1 ब्रोण्टोबाइट
  10. 1024 ब्रोण्टोबाइट – 1 जीओपाबाइट

विविध

कैच मेमोरी Catch Memory  –

जब प्रोसेसर को किसी सूचना की आवश्यकता होती है तो वह सबसे पहले कैच मेमोरी को सर्च करता है।

Memory Stick-

यह एक प्रकरा का स्टोरेज डिवाइस है इसको पहली बार सोनी द्वारा प्रयोग किया गया था।

वर्चुअल मेमोरी-

यह एक काल्पनिक मेमोरी क्षेत्र है। यह सीपीयु के निर्रदेश को अस्थाई तौर पर स्टोर करती है। और मेमोरी की भण्डार क्षमता को बढाती है।

आइये माउस के बारे में विस्तार से जानते है  all information about the Mouse

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.