वैश्विक शांति सूचकांकः-
इसके द्वारा यह बताया जाता है कौन सा देश शांति के मामले में किस स्थान पर है और कौन सा देश कितना अशांत है।
क्या हैः-
वैश्विक शांति सूचकांक( Global peace Index ) की कल्पना ऑस्ट्रेलियाई प्रौद्योगिकी उद्यमी और समाज-सेवक स्टीव किल्लेली द्वारा किया गया था। इसका निर्माण इंस्टीट्यूट फ़ॉर इकोनॉमिक्स एण्ड पीस द्वारा किया गया था। इस सूचकांक को ऑस्ट्रैलिया थिंग टैंक इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (Australian think tank Institute for Economics And peace ) द्वारा जारी किया जाता है।
यह इंडेक्स पहली बार 2007 में सामने आया था। इसमें 163 देश शामिल है।
क्या आप बार्डर रोड आर्गनाइजेशन के बारे में जानते है
रैकिंग का आधार-
इसके इंडेक्सी का आधार कुछ मुख्य मुद्दो को लेकर किया जाता है।
सैन्यीकरण की सीमा के आधार पर
देशों में होने वाले आंतिरिक एवं बाह्य संघर्ष के आधार पर
सामाजिक सुरक्षा और सुरक्षा का स्तर
वैश्विक शांति सूचकांक द्वारा 2021 का रिपोर्ट –
वैश्विक सांत सूचकांक द्वारा 2021 का रिपोर्ट जारी कर दिया गया है जिसमें भारत का स्थान 163 देशो में 135 हो गया है जो पिछला रिकार्ट से दो पायदान उपर है। इसके अलावा पाकिस्तान अपने रैकिंग में सुधार करते हुए 150वे स्थान पर पहुँच गया है।
आइसलैण्ड को दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश घोषित किया गया है । आइसलैण्ड इस पद पर 2008 से बना हुआ है। इसके बाद न्यूजीलैण्ड , डेनमार्क, पूर्तगाल, स्लोवेनिया है।
अशांत देश में-
अफगानिस्तान को 163 देशों में सबसे अशांत देश बताया गया है। इसके बाद सबसे अशांत देश यमन, सीरिया, दक्षिण सूडान तथा इराक को बताया गया है।
दक्षिण एशिया के देशो में सबसे शांत देश-
Global peace Index द्वारा जारी सूचकांक में भूटान को 15 वां सबसे शांत देश बताया गया है और दक्षिण एशिया में पहले स्थान पर है इसके बाद नेपाल, बंग्लादेश, तथा श्रीलंका इसके बाद 5वें स्थान पर भारत को रखा गया है। इसके बाद पाकिस्तान का नाम आता है।