सुकन्या समृद्धि योजना-
यह योजना उनके लिए है जिनके यहां 10 साल से कम की कन्या है
इस योजना के तहत सरकार बेहतर रिटर्न दे रही है इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप को बच्चीयों के नाम से खाता खुलवाना पड़ेगा। यह खाता आप इन जगहो पर खुलवा सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप पोस्ट आफिस, बैंक में आप को खाता खुलवाना पड़ेगा।
इसके अलावा कुछ नीजी बैंक को भी यह सुविधा प्रदान किया गया है।
खाता खुलवाने के लिए
डाकघऱ या बैंक से आप को फार्म लेना पड़ेगा।
बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरुरी है।
माता पिता का आइडी प्रूफ तथा ऐड्रसप्रूफ होना जरुरी है इसके लिए आधारकार्ड, पैनकार्ड राशनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल होना चाहिए।
इस योजना लाभ किसको मिलेगा-
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप को भारत का नागरिक होना जरूरी है
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ वो लोग ले सकते है जिनकी 10 साल से कम की बेटीया है
इस योजन के तहत सिर्फ दो कन्याओं को लाभ मिलेगा।
यदि आपके पास दो से अधिक बेटीयां है तो इसके लिए आप बर्थ सर्टिफिकेट तथा हलफनामा सबमिट करना होगा।
क्योकि दो से अधिक बेटीयों को लाभ तब मिलेगा जब बेटी जुड़ावा हो अथवा तीन एक साथ पैदा हुयी हो
इस योजना के तहत कितना जमा करना है
इस योजना के तहत कम से कम 250 रुपये का खाता खुलवा सकते है इस योजना के तहत एक साल मे अधिक से अधिक 1.5 लाख जमा कर सकते है जो 12500 मंथली होगा।
कब और कितना मिलेगा
इस पैसे को आप को 14 साल तक जमा करना होगा। यदि आप 14 साल तक 12500 जमा करते है तो आप कुल रकम 21 लाख होगा।
14 साल में 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 37,98,225 रुपये हो जाएगी.
इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा.
21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 63,42,589 रुपये होगी.
साफ है कि 21 लाख रुपये का निवेश मेच्योरिटी पर 63.5 लाख रुपये बन जाएंगे, यानी आपको 42.5 लाख रुपये ब्याज के रूप में फायदा होगा.