आयुष्मान सहकार योजना
कृषि राज्य मंत्री परसोत्तम रुपाला 19 अक्टूबर ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए आयुष्मान सहकार योजना का शुभारंभ किया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा सरकारी चिकित्सा तंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए सहकारी संस्थाओं को भी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है।
इसको खोलने के लिए राष्ट्रीय कोऑपरेटिव विकास निगम (एनसीडीसी) किफायती दरो पर आसान ऋण उपलब्ध करा रही है।
एनसीडीसी द्वारा यह कहा गया है यह योजना ग्रामीण क्षेत्रो में चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करना क्योकि कोरोना संकट के दौरान यह देखा गया है कि लोगो को चिकित्सा सुविधा आसानी से नही मिल रहा था।
इसलिए सरकार का इस प्रोजेक्ट पर विशेष फोकश है। उन्होनें कहा है कि देश में 16 लाख सहकारी संस्थाएं है। आयुष्मान सहकार योजना के जरिए उन्हें चिकित्सा एवं दवा क्षेत्र में कार्य करने के लिए किफायती ऋण उपलब्ध कराना ।
देश में कुल 52 अस्पताल सहकारी संस्थाओं द्वारा संचालित हैं, लेकिन अभी तक कोई ऐसी योजना नहीं थी, जो स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सहकारी संस्थाओं को सहायता प्रदान करे। उन्होंने कहा कि 9.6 फीसदी की ब्याज दर पर एलोपैथी या आयुष अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, लैब, डाग्यनोस्टिक सेंटर, दवा केंद्र आधिक खोलने के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे।
सहकारी समितियों को कुल 10 हजार करोड़ का ऋण दिया जायेगा।