1-गुजरात सरकार द्वारा स्कूल के फीस में 25 प्रतिशत की कटौती की गई है।
कोरोना महामारी के चलते गुजरात सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया
बच्चो के अभिभावक 50 प्रतिशत फीस कम करने की मांग पर अड़े है वह चाहते है जब स्कूल खुल नही रहा है बिजली,स्टाफ कम्प्युटर लाइब्रेरी , स्पोर्ट में कोई गतिविधिया नही हो रही है तो फीस कैसी गुजरात की राजधानी————गांधी नगर गुजरात के मुख्यमंत्री————-विजय रुपाणी गुजरात के शिक्षामंत्री ———–भूपेंन्द्र सिंह चूडास्मा |
2-डीआरडीओ ने अर्जुन टैंक से लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया ।
डीआरडीओ के अध्यक्ष—————जी सतीश रेड्डी |
3-30 सितम्बर को वृद्ध व्यक्तियो का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
2020 का विषय: महामारी: Do They Change How We Address Age and Ageing? |
4-दक्षिण रेलवे द्वारा महिला यात्रीयो की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन माई सहेली परियोजना की शुरुआत किया गया।
5- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का नया लोगो खेल मंत्री द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में लांच किया गया।
6- जनजातीय मामलो के मंत्री द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केट प्लेस का शुभारंभ करेगें
इसका उद्देश्य जनजातीयो के लोगो को आत्मनिर्भर बनाना
इस पथ-प्रदर्शक पहल के तहत देशभर में आदिवासियों के उद्यमों, उनके उत्पादों और हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा जिससे उन्हें अपने उत्पादों को सीधे बाजार में लाने में सहायता मिलेगी। |
7-भारत सरकार द्वारा कुवैत के दिवंगत क्राउन प्रिंस शेख सबाह अल अहमद के निधन पर 4 अक्टूबर को राजकीय शोक का फैसला किया गया है
भारत सरकार द्वारा कहा गया है कि ऐसी सभी इमारते जिनमें राष्ट्रीय ध्वज नियमत रुप से फहराया जाता है उनमें तिरंगा आधा झुका रहेगा।
इस दिन सरकारी तौर पर कोई मनोरंजक कार्यक्रम नही होगा। कुवैत की राजधानी———कुवैत नगर कुवैत के प्रधानमंत्री———–सबाह अल खालित अल सबाह |
8-भारत के वीवीआइपी के लिए एयर इंडिया वन दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुचा।
9-इंडियन बैंक द्वारा ग्रीन टेक पहल IB-eNote शुरु किया गया है जो पूरी तरह से कागज रहित पर काम करता है
10-इसरो द्वारा 2025 में विनस मिशन शुरु करने की घोषणा ।
इसरो मुख्यालय —————-बंगलौर कर्नाटक
स्थापना ————————-15 अगस्त 1969 इसरो के चेयरमैन ————-के. सिवान |