नासा द्वारा बनाये गये टॉटलेट की कीमत 174 करोड़
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा एक टॉयलेट बनाया गया है जिसको बनाने में लगभग 6 साल लग गये इस टॉयलेट को बनाने में 23 मिलियन डालर्स 174 करोड़ रुपये लग गये ।
इस टॉयलेट का प्रयोग नासा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में करेगा
क्योकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में जो टॉयलट का प्रयोग हो रहा है वह पुराने तकनिकी का है जो पुरुष को देखकर बनाया गया था ,इस टॉयलट का प्रयोग करने में महिलाओ को बहुत दिक्कत होती थी। इसलिए नासा ने 6 साल में इस तरह का टॉयलट बनाया हो जिससे पुरुष तथा स्त्री को किसी को दिक्कत न हो।
इस टॉयलट का नाम नासा ने युनिवर्सल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम रखा है ।
इससे पहले जिस टॉयलट का हम प्रयोग कर रहे थे उसे माइक्रोग्रैविटी टॉयलट कहते है । यह मल को खींचकर रिसाइकल कर देता था ।
इस नये टॉयलम में फलन -फंक्शन सिस्टम होगा ताकि अंतरिक्ष यात्री इसे आसानी से प्रयोग कर सके । पहले के टॉटलट में युरिन तथा मल को अलग करना बेहद मुश्किल होता था तथा उसे रिसाइकल करना बेहद कठिन होता था। इस नये टॉयलट में युरिन तथा मल दोनो अलग करना बेहद ही आसान है