गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आज प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ किया जायेगा
इस योजना के तहत देश के 116 जिलो को चुना जायेगा
इस योजना में 50 हजार करोड़ रुपये की राशि व्यय की जायेगी ।
116 जिलो में उन जिलो को शामिल किया जायेगा जिन जिलो में प्रवासी मजदूरो की संख्या 25 हजार से अधिक है
इसमें उत्तर प्रदेश के 31 जिलो को शामिल किया गया है जो निम्न प्रकार है
बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, प्रयागराज ,प्रताबगढ़ रायबरेली, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, जौनपुर , हरदोई, वाराणसी,बहराइच, बांदा, आजमगढ़, अयोध्या , जालौन, फतेहपुर,मिर्जापुर, कौशंबी, सीतापुर, गाजीपुर, महराजगंज, देवरीया, अमेठी, लखीमपुर खीरी,बलरामपुर,गाजीपुर , उन्नाव
पीएम मोदी द्वारा जब इस योजना का शुभारंभ किया जायेगा तो उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शामिल होगे।
इस योजना के तहत 25 प्रकार के काम कराये जायेगें