Online CCC Exam || Online test for CCC || Computer exam ||
Computer के इस पार्ट में हमने कम्प्युटर से सम्बन्धित 15 Basic Computer Question and answers को लेकर आया हूँ जो आप सभी के विभिन्न परीक्षा जैसे CCC, Bank, Railway SSC and Other government or private exam में पूछे जाते है। इसलिए कम्प्युटर के इस भाग में जो भी प्रश्न लाया हूं वह किसी न किसी परीक्षा में पूछे गये। आइये जानते है आप लोग कम्प्युटर के इन बेसिक प्रश्न के बारे में कितना जानते है।
1- मेमोरी रखे डेटा को ढूढने में अथवा पढ़ने में लगे समय को क्या कहा जाता है
- Real time
- Access time
- Quick time
- इनमें से कोई नही
2-आकार के आधार पर कम्प्यूटर को कितने भागो में बाटा गया है
- 3
- 5
- 6
- 4
3-माइक्रों कम्प्यूटर के अंतरगत कौन सा कम्प्यूटर आते है
- लैपटाप
- सुपरकम्प्यूटर
- मेनफ्रेम कम्प्यूटर
- इनमें से कोई नही
4-मेनफ्रेम कम्प्यूटर का प्रयोग कौन करता है ?
- साधारण जनता
- छोटे व्यापारियो द्वारा
- बड़ी कम्पनियो द्वारा
- वैज्ञानिको द्वारा
5-सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग कौन करता है
- साधारण जनता
- छोटे व्यापारियों द्वारा
- वैज्ञानिको द्वारा
- टिकट बुक करने के लिए दुकानदार
6-सबसे तेज कौन-सा कम्प्यूटर कौन है
- माइक्रो कम्प्यूटर
- मेन फ्रेम कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
- मिनी कम्प्यूटर
7-काम्पलेक्स कैलकुलेशन कौन सा कम्प्यूटर करता है
- लैपटाप
- मिनी कम्प्यूटर
- डेक्सटाप
- सुपर कम्प्यूटर
8-वैज्ञानिको द्वारा प्रयोग होने वाला कम्प्यूटर कौन सा है
- लैपटाप
- मिनी कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
- माइक्रो कम्प्यूटर
9-बैंक, टिकट रिर्जवेशन में सेन्ट्रलाइज कम्प्यूटर के रुप में कौन सा कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है
- मेनफ्रेम कम्प्यूटर
- माइक्रो कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
- मिनी कम्प्यूटर
10-सैटेलाइट परीक्षण में किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है ?
- माइक्रो कम्प्यूटर
- मिनी कम्प्यूटर
- सूपर कम्प्यूटर
- मेनफ्रेम कम्प्यूटर
11-हथियारो के विकास में किस प्रकार के कम्प्यूर का प्रयोग किया जाता है ?
- माइक्रो कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
- मिनी कम्प्यूटर
- मेन फ्रेम कम्प्यूटर
12-भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर कौन सा है
- तिहाने
- अनुराग
- परम
- इनमें से कोई नही
13-C-DAC द्वारा कौन सा कम्प्यूटर का निर्माण किया गया है ?
- परम
- अऩुराग
- तिहाने
- डीप ब्लू
14-फिफ्त जनरेशन में कौन सी आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है
- आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस
- सेमीकंडक्टर मेमोरी
- मैग्नेटिंग कोर
- मैग्नेटिक ड्रम
15-इन्टिग्रेटेड सर्किट का प्रयोग किस जनरेशन में हुआ
- फ्रस्ट जनरेशन
- सेकण्ड जनरेशन
- थर्ड जनरेशन
- फोर्थ जनरेशन