UVC बाक्सः- इस बाक्स का प्रयोग छोटी वस्तुए (पर्स, मोबाइल, पैसा, आदी,) को कोरोना से मुक्त करने के लिए DRDO ने एक खास प्रकार का डिसइंफेक्टेंट बॉक्स बाक्स तैयार किया है
UVC लैम्प इस लैम्प का प्रयोग कुर्सी मेज आलमारी तथा अन्य वस्तुओ को कोरोना से मुक्त करने के लिए बनाया गया है
इन दोनो की सहायता से एक मिनट के अन्दर वायरस मुक्त कर सकते है
डीआरडीओ के मुताबिक, ये खास डिसइंफेक्टेंट-बॉक्स अल्ट्रा वायलेट-सी यानि यूवीसी रेडिएशन तकनीक से काम करता है, जिसे दिल्ली स्थित डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजयोलॉजी एंड एलाइट साईंसेज़ ने इंस्टीट्यूट ऑफ न्युक्लिर मेडिसन एंड एलाइड साईंसेज़ के साथ मिलकर तैयार किया है.