टाइम कैप्सूल
भारत के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा टाइम कैप्सूल का प्रयोग
भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर के निर्माण में टाइम कैप्सूल का 5 अगस्त 2020 को प्रयोग किया जा रहा है ताकी भविष्य में राम मंदिर को लेकर विवाद न हो पूरे भारत में इस बात की चर्चा है आखिर राममंदिर के निर्माण में टाइम कैप्सूल का क्यो प्रयोग किया जा रहा है यह क्या होता है
टाइम कैप्सूल क्या है
टाइम कैप्सूल या काल पत्र -इस कैप्सूल का प्रयोग वर्तमान समय का वर्णन करने के लिए किया जाता है
इस कैप्सूल का प्रयोग कर वर्तमान समय का वर्णन कर दूसरे दूनिया में भेजना। दूसरे दूनिया में भेजने का मतलब वर्तमान से भविष्य में भेजना ।
भारत में टाइमकैप्सूल का प्रयोग
सोर्स दैनिक जागरण
भारत में विभिन्न स्थानो पर टाइम कैप्सूल का प्रयोग किया जा चुका है जैसे लाला किला , कानपुर के आईआईटी कालेज , और कृषि विश्वविद्यालय,महात्मा मंदिर गांधीनगर गुजरात में टाइम कैप्सूल का रखा चुका है ।
टाइम कैप्सूल का प्रयोग जमीन के अन्दर रखा जाता है क्योकि जमीन के अन्दर यह अधिक सेफ रहता है।
कब तक सुरक्षित
यह टाइम कैप्सूल 2000 से अधिक सालो तक सुरक्षित रहता है भविष्य में यदि कोई पास्ट के बारे में जानना चाहता है इस कैप्सूल की सहायता से जान सकता है
इस कैप्सूल के निर्माण में ऐसे सामाग्री का प्रयोग किया जाता है जो हजारो साल तक सुरक्षित रहता है चाहे चाहे वर्षात हो गर्मी हो ठंडी हो ।
पहली बार टाइम कैप्सूल
पहली बार टाइम कैप्सूल का प्रयोग 1777 ई.वी में किया गया था जो 30 नवमंबर, 2017 को स्पेन में प्राप्त हुआ है। इस कैप्सुल के साथ प्रभु ईशू की मुर्ती तथा कुछ दस्तावेज मिला है जिसमें 1777 ई. के नजदीक हुए घटना क्रम जैसे आर्थीक, राजनीतिक, और सास्कृतिक की सूचना लिखा हुआ था।
इसके अलावा और कोई टाइम कैप्सूल नही मिला है अब जितने भी विश्व धरोवर उनके बारे में बताने के लिए टाइम कैप्सूल हर जगह लगभग प्रयोग किया जा रहा है
टाइम कैप्सूल रखने के पीछे का मकसद है जहां दफनाया जाता है उसके बारे में बता कर भविष्य के लोगो से संवाद करना ।
भारत में पहली बार टाइम कैप्सूल
भारत में पहली बार टाइम कैप्सूल का प्रयोग इंदिरा गांधी द्वारा 15 अगस्त 1977 को लाला किला के परिसर में दफनाया गया था।
विश्व में पहली बार टाइम कैप्सूल
विश्व में पहली बार टाइम कैप्सूल का प्रयोग अमेरिका राज्य जार्जिया के अटलांटा शहर में शुरु किया गया था। इसका नाम द क्रिप्ट ऑफ सिविलाइजेशन टाइम कैप्सूल है। इसका निर्माण उस समय के अमेरिका के राष्ट्रपति थॉर्नवेल जैकब्स ने करवाया था । यह एक एयरटाइट चैम्बर था जिसमे कही से पानी नही घुस सकता था यह 1937 तथा 1940 के बीच में बनवाया गया था। इस कमरे में बाइबिल कुरान तथा 6 लाख शब्दो का साहित्य रखा गया है इस कैप्सूल को 8113 AD खोला जायेगा। मतलब 6 हजार साल बाद यह खोला जायेगा।