PPE Suit:-
PPE Suit का पूरा नाम होता है पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट PPE Suit का इस्तेमाल वायरस या हानिकारक केमिकल से बचाव के लिए किया जाता है,जैसे- केमिकल रेडियोलाजिकल,फिजिकल इलेक्टिकल, मकैनिकल और अन्य प्रकार का वायरस जो मनुष्य के लिए हानिकारक होता है, इसके कई भाग होता जो आपकी सुरक्षा करते है जैसे आँख के लिए चश्मा ,चेहरा ढ़कने के लिए माश्क, जुते का कवर, ग्ल्वश, पूरे शरीर को ढ़कने के लिए एक स्पेसल सूट यह सूट भी कई प्रकार का होता है लेबल ए लेबल बी लेबल सी लेबल डीकोरोना वायरस के लिए लेबल ए प्रकार का सूट इस्तेमाल किया जाता है लेबल ए सूट वो लोग पहने है जो मरीज के सम्पर्क में रहते है अथवा उनका इलाज करते है