सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
MCQ डेली करेन्ट अफेयर्स
1-जेके राउलिंग ने अपनी नवीनतम पुस्तक “द इकाबबॉग” का विमोचन किया। जेके राउलिंग कहा की रहने वाली है
a-अमेरिका
b-फ्रांस
c-जापान
d-ब्रिटेन
2-वरिष्ट व्यक्तितयों के किस जमा पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का लंबी अवधि की एफडी पर 80 आधार अंक ज्यादा ब्याज देने का फैसला किया गया है
a-चालू खाता
b-सावधि जमा खाता
c-आवर्ति जमा खाता
d-इनमे से कोई नही
3- किस देश में हाल ही में 1100 साल पूराना शिवलिंग मिला है।
a-अमेरिका
b-चीन
c-जापान
d-वियतनाम
4- वित्तमंत्री (निर्मला सीतारमण) द्वारा किस केवाइसी का उपयोग करके पैनकार्ड का आवटंन तत्काल किया जाये की औपचारिक रुप से घोषणा किया ।
a-वोटरकार्ड
b-राशन कार्ड
c-आधार कार्ड
d-बैंक पासबुक
5- किसको को जम्मू काश्मीर लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया इसस पहले बी आर शर्मा कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष है
a-एस. जय शंकर
b-आदित्य पूरी
c-मनोज तिवारी
d-बी आर शर्मा
6-28 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है
a-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
b-अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस
c-अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस
d-इनमे से कोई नही
7- किसके द्वारा NHAI पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है
a-ट्राई
b-सेबी
c-रॉ
d-रिजर्व बैंक
8- ओरियन्टल एंश्योरेंस कम्पनी में किसको नया सीमडी बनाया गया है
a-एस. एन. राजेश्वरी
b-शशिकान्त दास
c-अमिताभ बच्चन
d-विराट कोहली
9- नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कृत्रिम बुद्धिमता आधारित कौन चैटबॉट लॉच किया है ।
a-जीवन अनुराग
b-Collab
c-PAi
d-Aarogya setu
10- श्री लंका के शेहान मदुशंका को हेरोइन रखने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है यह किस खेल से सम्बन्धित है
a-फुटबाल
b-टेनिस
c-बैटमिन्टल
d-क्रिकेट