इंटेल कम्पनी का मुख्यालय सांता क्लारा कैलिफोर्निया में स्थित है इसकी स्थापना 18 जुलाई 1968 को रॉबर्ट नोयस और गॉर्डन मूर के द्वारा किया गया था रॉबर्ट नोयर माइक्रोचिप के प्रमुख आविष्कारक थे। इंटेल SRAM और DRAM मेमोरी चिप्स का शुरुआती विकासकर्ता था , इंटेल द्वारा दुनिया का पहला व्यवसाहिक माइक्रोप्रोसेसर चिप 1971 में बनाया गया ।
इंटेल विश्व की पहली कम्पनी है जो माइक्रोप्रोसेसर बनायी थी ।
इंटेल दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर बनाने वाली कम्पनी है
विश्व के अधिकत्तर कम्प्युटर में इंटेल कम्पनी के माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग होता है
इंटेल कैपिटल के अध्यक्ष वेंडेल ब्रूक्स है।