Daily one liners current affairs

Difference between Pmcare Fund and PMNRF

सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की  आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट   रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी  में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके

Difference between PMNRF and PM Care Fund

PM Care Fund PMNRF prime minister’s national relief fund
इसकी स्थपान प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2020

में किया गया है

इसकी स्थापना संविधान लागू होने से पहले जनवरी 1948 मे तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु द्वारा किया गया इसे हम प्रधान मंत्री राहत कोष के नाम से जानते है
कोरोना से गरीबो की मदत के लिए पाकिस्तान से विस्थापित के लिए
इसका गठन चैरिटेबल ट्रस्ट के रुप में हुआ है प्रधान मंत्री इसके अध्यक्ष है उस समय इसका संचालन मे सीमित के सदस्य में काग्रेस के अध्यक्ष भी सामिल होता था
रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री ट्रस्ट के सदस्य विज्ञान, स्वास्थ्य, कानून, सार्वजनिक कार्य जैसे क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों को ट्रस्ट के सदस्य के रूप में नामित किया जा सकता है। 1985 में राजीव गांधी की सरकान ने इसका नियंत्रण पूर्ण रुप से प्रधान मंत्री के आफिस को दे दीया
जो फंड जमा हुआ है उसका कितना भाग खर्च करना जो सदस्य है को एक मत होने पर खर्च होगा 1985 के बाद जमा पैसा किसी आपदा में कितना खर्च होगा यह प्रधान मंत्री के फैसले पर निर्भर करता है
जो भी दान की रकम है टैक्स फ्री है दान की रकम टैक्स फ्री है
दान की रकम कम्पनी एक्ट 2013 तहत सीएसआऱ खर्च के तौर पर दिखा सकती है दान की रकम कम्पनी एक्ट 2013 तहत सीएसआर खर्च के तौर पर दिखा सकती है
अडिट अबतक स्पष्ट नही है कैग के द्वारा न कराकर कीसी थर्ड पार्टी द्वारा कराया जाता है
www.pmcares.gov.in
https://pmnrf.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.