1.23 जुलाई राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है
आज ही के दिन 1927 में मुंबई स्टेशन से एक निजी कंपनी इंडियन ब्रोडकास्टिंग कंपनी ने बॉम्बे स्टेशन से देश में पहला रेडियो प्रसारण शुरू किया था। |
2. भारत में वॉलमार्ट के थोक कारोबार को फ्लिपकार्ट ने खरीद लिया है वैसे फ्लिपकार्ट में वालमार्ट का 77 प्रतिशत हिस्सेदारी है वॉलमार्ट अपने थोक कारोबार को अलग रखने की जगह फ्लिपकार्ट से जोड़ रहा है।
3- चीन द्वारा मंगल मिशन तियानवेन-1 का सफलता पूर्वक लांच किया गया
तियानवेन -1 एक संयुक्त ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर है जिसका उद्देश्य मार्टियन पर्यावरण का पता लगाना और जीवन के संकेतों की खोज करना है। |
4- नृत्यांगना अमला शंकर का निधन हो गया। अमला शंकर 100 साल से उपर की थी।
पश्चिम बंगाल सरकार इनको बंग विभूषण से सम्मानित किया है
सन 2012 में संगीत नाट्य अकादमी टैगोर तत्न से सम्मानित किया है। |
5- डीआरडीओ द्वारा केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना मामले की पहचान के लिए लेह स्थित प्रयोग शाला में उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान (DIHAR) में कोविड-19 परीक्षण सुविधा की स्थापना किया है
इसका उद्घाटन लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री आर के माथुर ने 22 जुलाई 2020 को किया है |
6- हाल ही नम्बरलेस कार्ड FAMPAY द्वारा लान्च किया गया है
इसमें बेंक एकाउन्ट खोलने की जरुरत नही पड़ेगी।
देश का पहला नम्बर लेस कार्ड होगा। यह कार्ड डेबिड कार्ट की तरह ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनो होगा। पेमेंट करने से ब्लॉक करन की सुविधा होगी। |
7- हाल ही डीआरडीओं द्वारा भारत नाम का एक ड्रोन विकसित किया गया है। जिसका प्रयोग ऊचाई तथा पहाड़ी वाले क्षेत्रो में निगरानी के लिए प्रयोग किया जायेगा
हेडक्वाट ———–नई दिल्ली
चेयरमैन ———– जी. सतीश रेड्डी यह ड्रोन AI बेस ड्रोन है डीआरडीयो को हम डिफेन्स रिसर्च डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन के नाम से जानते है। |
8- अभिनेता सोनू सूद द्वारा प्रवासीयो को रोजगार में सहायाता के लिए प्रवासी रोजगार ऐप लान्च किया है
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में निर्माण, परिधान, स्वास्थ्य देखभाल, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हैं, जो नौकरी के अवसर प्रदान करती हैं। |
9- युनियन बैंक में दो बैंक के विलय (आन्ध्रा कार्पोरेशन बैंक ) के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ भारतीय जीवन बीमा के नितीयो को वितरित करने के लिए एक कॉरपोरेटर ऐजेंसी के साथ समझौता किया है
युनियन बैंक के सीइओ————–राजकिरण राय |
10- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी
सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत मणिपुर को एफएचटीसी के लिए एक लाख 42 हजार से अधिक घरों के साथ 1,185 बस्तियों को कवर करने के लिए धन प्रदान किया।
मणिपुर के राजधानी————–इम्फाल मणिपुर के मुख्यमंत्री————एन. विरेन सिंह मणिपुर के राज्यपाल————नजमा हेप्तुल्ला |