सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली वन लाइनर्स
1- TDS में वित्त मंत्री द्वारा 25 फीसदी की कटौती का फैसला किया है
TDS:- टीडीएस इनकम टैक्स का एक हिस्सा है। इसका मतलब होता है ‘टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स।’ यह इनकम टैक्स को नापने का एक तरीका हैं। इनकम टैक्स से टीडीएस ज्यादा होने पर रिफंड क्लेम किया जाता है और कम होने पर अडवांस टैक्स या सेल्फ असेसमेंट टैक्स जमा करना होता है। |
2-इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट 16 मई को मनाया जाता है
हर साल 16 मई को प्रकाश के विज्ञान, संस्कृति और कला, शिक्षा, एवं सतत विकास के साथ-साथ चिकित्सा, संचार और ऊर्जा के रूप में विविध क्षेत्रों में भी आम भूमिका निभाने के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ़ लाइट दुनिया भर मनाया जाता है। |
3- प्रवासी मजदूरो के लिए केन्द्र ने बनाया आनलाइन डैस बोर्ड इससे राज्य सरकार की परेशानीया कम होगी।इस डैस बोर्ड से मजदूरो के आवाजाही पर निगरानी रखी जायेगी
यदि कोई मजदूर कोरोना से संक्रमित है तो उसे आसानी से ट्रेस किया जा सकता है |
4-राष्ट्रीय डेगू दिवस 16 मई को मनाया जाता है
डेंगू बुखार का एक लक्षण है
इसकी शुरुआत अचानक बुखार से होता है ,इसके बाद सिरदर्द मासंपेशियो में दर्द जोड़ो में दर्द होते है |
5-हाल ही साहित्यकार अनीसुज्जमान का निधन हो गया
पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और बांग्लादेश के राष्ट्रीय प्रोफेसर है
बांग्लादेश सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘स्वाधीनता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। |
6- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है डिफेंस प्रोडेक्शन में FDI 49% से 74% किया जायेगा
7-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कोयला क्षेत्र में सरकार के एकाधिकार को खत्म किया जायेगा
8- केन्द्र शासित प्रदेशो में बिजली वितरण कम्पनीयो को प्राइवेटाइजेशन किया जायेगा
9- स्लोवेनिया हुआ कोरोना मुक्त ऐसा करने वाला युरोप का पहला देश है
मुद्रा ……………युरो | राजधानी…………ल्यूब्ल्याना |
प्रधानमंत्री ……..जनेज जानसा | राष्ट्रपति………….दानिलो तुर्क |
10- गुजरात ने आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना शुरू किया
गुजरात के सीएम …………….विजय रुपाणी
गुजरात के राज्यपाल———– आचार्य देवव्रत गुजरात की राजधानी …………… गॉधी नगर विधानसभा सीट ………………..182 सीट |
1-राज्य सरकार ने भी छोटे व्यापारियों, कुशल कामगारों, ऑटोरिक्शा मालिकों, इलेक्ट्रीशियन और नाइयों आदि के लिए ‘आत्मनिर्भर गुजरात सहाय’ योजना शुरू करने का निर्णय किया है.
2-करीब 10 लाख ऐसे लोगों को बैंकों से एक लाख रुपए का ऋण 2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर मिलेगा, जिससे वे अपना जीवन नए सिरे से शुरू कर सकें. 3- ऋण आवेदन के आधार पर दिये जायेगे गारंटी की जरुरत नही 4- 6 प्रतिशत ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगी |