1-जोएन एस. बास पहली महिला है जो अमेरिकी वायु सेना की चीफ मास्टर सार्जेट है ।
वायु सेना का 19वां चीफ मास्टर सार्जेट चुना गया है।
जोएन एस. बास हवाई की रहने वाली है बास मिसिसिपी मे कीस्लर वायु सेना पर कमांड चीफ मास्टर सार्जेट के रुप में सेवाये दे रही है यह 1993 में वायु सेना में भर्ती हुई थी। |
2-20 जुन को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है
विश्व शरणार्थी दिवस यह उन लोगो के लिए मनाया जाता है जो किसी कारण वस अपना स्थान छोड़ कर किसी औऱ स्थान पर चले जाते है ।
यह युनाइटेड नेशन द्वारा मनाया जाता है। युनाइटेड नेशन की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी युनाइटेड नेशन का हेडक्वाटर न्युयार्क में है युनाइटेड नेशन के चीफ सक्रेटरी एन्टोनियो गुटरस है। |
3-विश्व योगा दिवस 21 जून को मनाया जाता है।
शरीर को स्वस्थ्य मानसिक रुप से मजबूत होने के लिए 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है।
यह 6वां योग दिवस मनाया गया है इस बार इसका विषय है घर पर योग परिवार के साथ योग |
4-तेलंगाना सरकार द्वारा शहीद कर्नल संतोष बाबू के पत्नी को 5 करोड़ रुपये तथा अन्य 19 शहीदो को 10 -10 लाख रुपये देने की घोषणा किया गया है
तेलंगाना सरकार द्वारा शहीद कर्नल संतोष बाबू के पत्नी को 5 करोड़ रुपये तथा एक आवासीय प्लॉट तथा पत्नी को ग्रुप 1 की सरकारी नौकरी ।
तथा उसी घटना में अन्य जवान जो शहीद हुए है उन्हे 10-10 लाख रुपये रक्षा मंत्रालय के माध्यम से दिया जायेगा। |
तेलंगाना के राजधानी—— अमरावती
तेलंगाना के मुख्यमंत्री——चंद्रशेखर राव तेलंगाना के राज्यपाल—— |
5-नेपाल सरकार अब भारत से रोटी-बेटी का रिश्ता तोड़ना चाहता है
रोटी-बेटी रिश्ता यदि कोई नेपाल का लड़का भारत के लड़की से शादी करता था तो उसे नेपाल की तुरन्त नागरिकता मिल जाती थी। लेकिन अब नेपाल की कम्युनिष्ट पार्टी की बैठक में फैसला लिया गया है कि यदि अब कोई भारत की लड़की नेपाल के लड़के से शादी करती है तो उसे 7 साल बाद नेपाल की नागरिकता मिलेगी तथा शादी के बाद भारत से अपना रिश्ता तोड़ना पड़ेगा |
6-मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक साथ एक लाख से अधिक लोग ऑनलाइन योग किये इसे योग को विश्व रिकार्ड बनाने के लिए गुना जिला प्रशासन ने एक ऐप विकसित किया है इस ऐप का नाम गुना करेगा योग हैं।
मध्यप्रदेश की राजधानी——– भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री——–शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के राज्यपाल——-लाल जी टंडन राष्ट्रीय उद्यान———-पन्ना नेशनल पार्क |
7-भारत ने रुस से 12 सुखोई विमान खरीदने का फैसला किया है
रुस के राष्ट्रपति —-व्लादिमीर पुतिन
रुस की राजधानी ——मास्को रुस की मुद्रा ———-रुबल भारत तथा रुस के बीच इन्द्र सैन्य अभ्यास में वायु सेना थल सेना और नव सैना भाग लेती है |
8- हाल ही में गोवा के पूर्व मंत्री अच्युत काशीनाथ उसगांवकर का 92 वर्ष की आय़ु में निधन हो गया
वह गोवा के सबसे पुराने राजनीतिक दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता थे। |
गोवा की राजधानी ——पणजी
गोना के मुख्यमंत्री —– प्रमोद सावंत गोवा के राज्यपाल——-सत्यपाल मलिक पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग 450 सालों तक शासन किया और 19 दिसंबर 1961 में यह भारतीय प्रशासन को सौंपा गया। |
9- मुकेश अम्बनी विश्व के 10 सबसे धनी लोगो को शामिल हो गये।
मुकेश अम्बनी 9वे स्थान पर है
एमाजोन के सीइओ जेफ बेजोज पहले स्थान पर है |
10-हाल ही में कर्नाटक बैंक द्वारा कोविड-19 महामारी से उत्तपन्न अनिश्चताओ को कवर करने के लिए एक स्वास्थ्य बीमा पालिसी लान्च किया गया है
इस पालिसी की वैधता 120 दिन होगी ।
इस पॉलिसी में 18 से 65 वर्ष के आयु के सभी ग्राहक सामिल होगें। पॉलिसी में 3 लाख रुपये तक के रोगी के अस्पताल के खर्च, 3,000 रुपये के आउट पेशेंट उपचार खर्च शामिल होंगे, और सरकारी या सैन्य अस्पताल में 14 दिनों के संगरोध के खर्चों के लिए प्रति दिन 1,000 रुपये की राशि भी प्रदान करेगा। |