कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए नासा ने लान्च किया 3D प्रिंटेड नेकलेस
कोरोना वायरस से बचने के लिए विश्व के सभी देश इसमें लगे हुए है हर देश दवा यह वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहा है।
जब तक इसकी दवा या वैक्सीन न बन जाये तब तक सभी लोग यही राय दे रहे है कि लोगो से अधिक से अधिक दूरी बना कर रखे
इसी क्रम में नासा ने लोगो से दूर रहने के लिए एक 3डी प्रिंटेड नेकलेस का डिजाइन किया है इस नेकलेस को जो पहने गा वह व्यक्ति यदि किसी के संम्पर्क में आता तो यह नेकलेस उसको अलर्ट करता है ।