सी लैग्वेज से सम्बन्धित सभी प्रकार के कनफ्युजन को दूर करने के लिए चाहे वह किसी परीक्षा का प्रश्न हो चाहे किसी इन्टरव्यु की समस्या हो सभी प्रकार के समस्या को one liners के रुप में हिन्दी में आपलोगो के सामने परस्तुत कर रहा हुँ यह c language one liners in hindi आप सभी विद्यार्थीयो के लिए बहुत उपयोगी होगा
C language One Liners 2
1-न्युमेरिक कान्सटेन्ट कम से कम एक डिजिट होना चाहिए
2-न्युमेरिक कान्सटेन्ट के बीच कामा या डाट की अनुमत नही होता है
3-न्युमेरिक कान्सटेन्ट धनात्मक तथा ऋणात्मक दोनो हो सकते है लेकिन डिफाल्ट साइन धनात्मक होता है
4-न्युमेरिक कान्सटेन्ट न्युमेरिक डिजिट का प्रयोग किया जाता है
5-Char की साइज 1 बाइट की होती है
6- int की साइज 2 बाइट की होती है
7-float की साइज 4 बाइट की होती
8-double की साइज 8 बाइट की होती है
about the excel
9-कान्सटेन्ट तीन प्रकार के होते है न्युमेरिक कान्सटेन्ट, करैक्टर कान्सटेन्ट, स्ट्रींग कान्सटेन्ट
10 न्युमेरिक कान्सटेन्ट दो प्रकार का होता है इनटीजर कान्सटेन्ट, रीयल कान्सटेन्ट
11-इनटीजर कान्सटेन्ट तीन प्रकार के होते है डेसीमल ,आक्टेल हेक्साडेसीमल कान्सटेन्ट
12-इनटीजर कान्सटेन्ट सभी नम्बर को स्वीकार करता है डेसीमल पाइंट को छोड़कर
13- 0 से लेकर 9 तक सभी इनटीजर नम्बर को डेसीमल कान्सटेन्ट कहते है
14-0 से लेकर 7 तक सभी इनटीजर नम्बर को आक्टेल कान्सटेन्ट कहते है
15- 0 से लेकर 9 तक इनटीजर तथा उसके बाद A, B, C ,D, E, F हेक्सा डेसीमल कान्सटेन्ट कहते है
16- रीयल कान्सटेन्ट को फ्लोटिंग पाइन्ट के नाम से भी जानते है
17- ASCII का फुलफार्म अमेरिकन स्टैन्डर्ड कोड फार इनफार्मेशन इनटरजेन्ज होता है
18- कैपिटल लेटर A To Z का ASCII Value 65-90 के बीच होता है इसी प्रकार a to z का ASCII Value 97-122 के बीच होता है
19- 0-9 का ASCII Value 48-57 होता है
20- ; का ASCII Value 59 होता है