Ms Word-
यदि आप कम्प्युटर के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते है तो आप एम एस वर्ड के बारे में जरुर जानते होगें कि इस साफ्टवेयर का प्रयोग किस लिए किया जाता है।
यह भी कह सकते है जब आपको कोई एप्लीकेशन,लेटर टाइप करना होता है या डाक्युमेन्टशेन करना होता है या लेटर के बीच में टेबल की आवश्यकता होती है तो आपको Ms Word की आवश्यकता महसूस होती है।
MS Word का इस्तेमाल सिर्फ डेस्कटॉप में ही नही इसका प्रयोग लैपटाप, नोटपैड, टैबलेट, मोबाइल आदि सभी में इस्तेमाल किया जाता है यह साफ्टवेयर बहुत सारे आपरेटिंग सिस्टम जैसे- विन्डोज, ऐन्ड्रायड, मैक आपरेटिंग सिस्टम
इस साफ्टवेयर का प्रयोग डेटाटाइप करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
आइये जानते एमएस वर्ड विशेषता –
एम.एस.वर्ड का प्रयोग हर वर्ग के लोग करते है जिसमें सामिल है- विद्यार्थी, कर्मचारी,अध्यापक, किसान आदि।
एम. एस. वर्ड एक ऐसा साफ्टवेयर है जिसके प्रयोग से किसी एप्लीकेशन,लेटर, डाक्युमेन्ट को ग्राफिक्स के फार्म में रिप्रजेन्ट कर सकते है।
इसके लिए इसमें उपलब्ध बहुत सारे टूल की सहायता ली जाती है। ये सभी टूल युजर फ्रेन्डली होते है।
यदि आप वर्ड में उपलब्ध डेटा को वेब ब्राउजर के रुप में देखना चाहते है तो इसके लिए आपको पेज HTML FORMATE में सेव करना होता है।
एम.एस वर्ड के नये वर्जन जो आ रहे है उसमें किसी भी वर्ड फाइल को पीडीएफ में बदल सकते है।
इस समय आफिस के नये वर्जन के रुप में 365 प्रो प्लस चल रहा है।
इसमें पहले से ही बहुत से टेम्पलेट होते है जैसे – Resume, Calendar, Party Invitation, Report, Letter Head, Invoice, Award Certificate, Fax Cover Sheet और Flyer आदि इनकी सहायता से अपने अनुसार इसे बना सकते है।
एम. एस. वर्ड आपको यह सुविधा देता है कि आप किसी भी वेप पेज को कापी करके इसमें सेव कर सकते है।
एम. एस. वर्ड बहुत सारे भाषा को सपोर्ट करता है जिसकी सहायता से आप अपना डाक्युमेन्ट बना सकते है।
इसमें लिखे फाइल को आप आसानी से किसी और को इंटरनेट कनेक्ट कर E-Mail भेज सकते है।
आइए जानते है एम.एस वर्ड के हर टापिक तथा हर कमान्ड के बारे में –
माइक्रोसाफ्ट वर्ड का इतिहास History of MS Word