केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोेलेशन में कुछ बदलाव किये है
जिस भी व्यक्ति की इम्युनिटी कम है उनको होम आइसोलेशन की इजाजत नही है
जिस भी व्यक्ति को कैंसर, एचआईवी, तथा ट्रांसप्लाट करवाने वाले को होम आइसोलेश?न नही है.
जो व्यक्ति 60 से उपर का है तथा उन्हे विभिन्न प्रकार की बिमारी है जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हृदय रोग, फेफड़े/लिवर/किडनी की पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों को डॉक्टर के उचित परामर्श के बाद ही घर में आइसोलेश में रहने की अनुमति दी जाएगी.
घर में आइसोलेशन में रहने वाला व्यक्ति 10 दिनो के बाद और तीन दिन तक बुखार न आने पर आइसोलेशन की अवधि से मुक्त कर दिया जायेगा।