कोरोना जांच किट पूर्ण रुप से स्वदेसी
जांच के नये नये तरीके विकसित किया जा रहे है इसी क्रम एक और किट विकसित किया गया है जिसे CSIR द्वारा विकसित किया
यह किट जांच रिपोर्ट को 45 से 60 मिनट के अन्दर ही आपको यह बता देगा कि आप कोरोना पाजटिव है यह निगेटिव है यह किट पूर्ण रुप से स्वदेशी होगा और इसकी किमत भी काफी कम होगा
इस समय कोरोना की जांच के लए जिस टेस्ट का प्रयोग किया जाता
उसे आरटी पीसीआर टेस्ट का प्रयोग किया जाता है जिसका रिपोर्ट आने में समय लगता है यदि लोगो के बीच डिस्टेन्स मेन्टेन करना है तो अधिक से अधिक टेस्ट करने होगे ।
CSIR द्वारा विकसित किट जो कि बहुत तेज रिजल्ट देगा जांच के लिए जम्मु के लैब में टेस्ट हो रहा है यदि सफल हो जाता है तो बाजार में 100 से 200 रुपये में उपलब्ध होगा
सीएसआईआर के डायरेक्टर ——-जनरल डॉ. शेखर मांडेय
हेडक्वाटर ——- दिल्ली