TDS
TDS में वित्त मंत्री द्वारा 25 फीसदी की कटौती का फैसला किया है
50,000 का लिक्विडिटी सिस्टम में आयेगा, जिससे टेक्सपेयर के हाथ में 50 000 करोड़ राशि आयेगी
यह छूट इसे पूरे वित्त वर्ष में जारी रहेगा मतलब 14 मई 2020 से 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा
TDS:- टीडीएस इनकम टैक्स का एक हिस्सा है। इसका मतलब होता है ‘टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स।’ यह इनकम टैक्स को नापने का एक तरीका हैं। इनकम टैक्स से टीडीएस ज्यादा होने पर रिफंड क्लेम किया जाता है और कम होने पर अडवांस टैक्स या सेल्फ असेसमेंट टैक्स जमा करना होता है।