1-भारत ने इजरायल के साथ हाथ मिलाया है कोविड-19 का परीक्षण किट जो 30 सेकेण्ड के अन्दर रिजल्ट दे सके का निर्माण करने के लिए ।
इजरायल की राजधानी—————-येरुशलम
इजरायल के प्रधानमंत्री—————बेजामिन नेतन्याहु इजरायल के राष्ट्रपति—————–रियूवेन रिवलिन इजरायल की मुद्रा——————इजरायली शेकेल |
2- हाल ही में हालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नाया रिवेरा का निधन हो गया है
3- ट्राईफेड उन्नत भारत अभियान के तहत दिल्ली आईआईटी तथा विज्ञान भारतीय के बीच त्रीपक्षीय समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ।
TRIFED का पूरा नाम “द ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया” है. यह 1987 में स्थापित किया गया था जबकि इसने अप्रैल 1988 से अपना काम शुरू किया था. ट्राइफेड का मूल उद्देश्य आदिवासी लोगों द्वारा जंगल से एकत्र किये गए या इनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को बाजार में सही दामों पर बिकवाने की व्यवस्था करना है. |
4- राजेश भूषण को स्वास्थ्य सचिव के रुप नियुक्त किया गया है
5-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आनंदी बेन पटेल को पूर्ण रुप से मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया ।
6- अमेजन गूगल तथा विश द्वारा सभी नियो-नाजी और श्वेत वर्चस्व दिखाने वाले उत्पादों को अपने प्लेटफार्म से हटाने की घोषणा की है।
गूगल के सीईओ———————सुन्दर पीचई
अमेज़न के सीइओ——————जेफ बेजोज Wish के सीईओ———————–पीटर जुक्जुवेस्की |
7- भारत द्वारा उत्तर कोरिया को 10 लाख डालर की मेडिकल सहायता भेजी है। यह सहायाता राशि उत्तर कोरिया में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलाया जा रहे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत होगा।
उत्तर कोरिया की राजधानी————–पेयोंगयांग
उत्तर कोरिया राष्ट्रपति—————–किम जोंगउन उत्तर कोरिया की मुद्रा————–वोंन |
8-इंडियन नेवल एकेडमी एझीमाला में 3 मेगावाट की क्षमता का भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट शुरू किया गया है
इसका उद्घाटन केरल राज्य में वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने किया है।
9- अमेरिका द्वारा ह्यूस्टन में स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास को बन्द करने का आदेश दिया ।
10- स्टेट बैंक के उप प्रबंधक निदेशक पार्थ प्रीतम सेन गुप्ता इंडिय ओवरसीज बैंक के एमडी, सीईओ नियुक्त किये गये है