कोरोना के संक्रमण से वाजिद खान का देहान्त हो गया
संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी बहुत सारी फिल्मो में हिट गाने दिये है लेकिन वाजिद के देहान्त के बाद अब नही देखने को मिलेगी इन दोनो की जोड़ी वर्षो तक साजिद-वाजिद की जोड़ी बालीवड कई हिट सांग दिये है ।
वाजिद खान म्युजिक डायरेक्टर थे ये कोरोना से संक्रमित थे रविवार को एक हास्पिटल में इनका देहान्त हो गया।
कुछ दिन पहले किडनी ट्रांन्सप्लाट के बाद वाजिद को कई बार किडनी इनफेक्शन से गुजरना बड़ा। इसकी चलते वादिज पिछले हप्ते भी वह चेक के लिए हास्पिटल आये थे जहां उनको पता चला कि वह कोरोना से इनफेक्टेड है
उल्लेखनीय है कि दोनों भाई साजिद और वाजिद ने 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्रॉब्लम जैसी कई फिल्मों का हिट संगीत दिया