पेमेंट बैंक भारत में मौजूद कमर्शियल बैंकों से अलग प्रकार के बैंक है. पेमेंट बैंक जनता की सामान्य बैंकिंग की जरूरतों को तो पूरा करेंगे लेकिन कुछ प्रतिबंधों के साथ; जैसे पेमेंट बैंक लोगों के कर्रेंट और बचत खाते खोल सकेंगे लेकिन लोगों को क्रेडिट कार्ड नही दे सकेंगे.
यह भारतीय रिर्जव बैंक का नया माडल है
यह बैंक एक लाख तक राशी को जमा कर सकता है
पेमेंट बैंक अपने खाताधारक के लिए एटीएम तथा डेबिटकार्ड जारी कर सकते है लेकिन क्रेडिट कार्ड नही जारी कर सकता है
एक पेमेंट बैंक किसी और बैंक का बिजनेस प्रतिनिधि बन सकता है इसके लिए उसे रिजर्व बैंक के नियम को मानना पड़ेगा।
जिस प्रकार अन्य कमार्शियल बैंक अपने CRR को RBI के पास जमा रखते है उसी प्रकार पेमेंट बैंक भी इसको जमा करेगें
पेमेंट बैंक,गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) की गतिविधियों को चलाने के लिए अपने सहायक बैंकों को स्थापित नहीं कर सकते है.
पेमेंट बैंक NRI व्यक्ति से पैसों का जमा स्वीकार नही कर सकता है