सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
One Liners
1-श्रीलंका अपने विदेशी मुद्रा भंडार को मजबुत करने के लिए भारत से 40 करोड़ डालर बदलना चाहता है
2- फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) ने कहा कि अगर लॉकडाउन लंबा चला तो इससे निर्यातकों को काफी मुश्किल हो सकती है.
3-अमेरिकी कम्पनी लैब कॉर्प ने घरेलू टेस्ट किट विकसित किया है जो डा. की देख रेख में आप के घर पर जाच हो सकता है इसकी कीमत 119 डालर रखी गयी है
4-सउदी अरब में अब कोड़े मारने की सजा नही दी जायेगी इसके बदले जेल या जुर्माना होगा
5-कोरोना वायरस की वजह से बाग्लादेश का कपड़ा उद्योग बन्द होने की स्थित में है इससे 40 लाख लोगो का रोजगार चलता था लेकिन अब इससे लगभग 20 लाख लोग बेरोजगार हो जायेगे
6-कोविड-19 के कारण 25 से 30 अगस्त तो होने वाले यूरोपीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप रद्द हो गया
7-फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड द्वारा अपनी छह ऋण योजनाएं बंद किये गये
8- 25 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है इस साल विश्व मलेरिया दिवस की थीम Zero malaria starts with me है।
9-वर्चुअल अदालत द्वारा सुनवाई करने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश है
10-टेलीमेडिसीन सेवा पंजाब द्वारा शुरु किया गया है
11-हाल ही भारत से सटे दशो के लिए भारत सरकार द्वारा FDI के कुछ नये नियम जोडे गए
12 उषा गागुली का निधन हो गया जो एक निर्देशक थी