सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
वन लाइनर्स
1-प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके व्यक्तियों के खून से प्लाज्मा निकालकर दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित रोगी को चढ़ाया जाता है.
2- क्वॉरंटीन का मतलब है कि आपको दूसरे लोगों से अलग-थलग कर दिया जाए.
3- 24 को पचायती राज दिवस मनाया जाता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ई ग्रामस्वराज प्रोर्टल लान्च किया गया
4- हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने कोविड -19 पर बातचीत की
5-अमेरिकी विदेश मंत्री माइम पोम्पियो तथा भारत के प्रधानमंत्री रवी शंकर प्रसाद के बीच इस महामारी से लड़ने के लिए आपसी सहयोग के लिए बातचीत हुई
6-गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई के लिए अपर सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों की चार अतिरिक्त टीम बनाई है।
7-हाल ही में सम्पर्क दीदी ऐप उत्तराखण्ड द्वारा लान्च किया गया है
8- अमेरिका द्वारा WHO को चंदा देने से मना करने पर चीन ने WHO को 3 करोड़ डालर चंदा के रुप में दिया चीन WHO को 2 करोड़ डालर पहले भी दे चुका है
9 DRDO और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज शासितनगर (हैदराबाद) के साथ मिलकर लेबर मिनिस्ट्री के सहायता से देश का पहला कोविड-19 मौबाइल लैब डेवलप किया गया है इसका नाम मोबाइल BSL-3 VRDL Lab है
10 BWF के द्वारा पी. वी. सिन्धु को I Am Badminton का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है