जैसा की हम जानते है सभी परीक्षाओ में करेन्ट अफेयर्स के कुछ न कुछ प्रश्न दिये जाते है इसलिए हम आपको ले कर आये प्रत्येक दिन के घटना क्रम को जो आपके परीक्षा के अनुसार बनाये गये है ,आज का करेन्ट अफेयर्स सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसमें आपको10 मल्टीपल प्रश्न दिये गये है जो आप के परीक्षा में बहुत ही उपयोगी साबित होगा
1-डिसइंफेक्टेंट चैंबर जो पूरे शरीर को सैनेटाइज करेगा किस संस्था द्वारा बनाया गया है
a-IIT कानपुर
b-IIT गोवाहाटी
c-DRDO
d-ESRO
2-Covid-19 ड्राइव थ्रू टेस्टिंग लैब पहली बार देश के किस शहर में शुरु हुआ है
a-दिल्ली
b-महाराष्ट्र
c- केरल
d-पंजाब
3-कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए किस पार्टी द्वारा एक वेबसाइट लान्च किया गया है
a-काग्रेस
b-बीजेपी
c-सपा
d-आप
4-किस देश के वैज्ञानिक ने पता लगया है की Covid -19 से फेफड़े की कौन सी कोशिकाए प्रभावित होती है
a-जापान
b-रुस
c-चीन
d-जर्मनी
5- किस पुरस्कार बोर्ड ने इस साल के पुरस्कार को स्थगित करने का फैसला किया है
a-आस्कर पुरस्कार
b-नोबेल पुरस्कार
c-पुलिन्जर पुरस्कार
d-ज्ञानपीठ पुरस्कार
6- न्यूयार्क में कोरोना से संक्रमित ब्रह्ना कांचबोटला का निधन हो गया था वह क्या थे
a-लेखक
b-वैज्ञानिक
c-पत्रकार
d-अभिनेता
7-बोलसेनारो ने भारत से मिली दवा(हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन ) के रुप मदद को बताया संजीवनी वह किस देश के राष्ट्रपति है
a-साउथ अफ्रिका
b-आस्ट्रेलिया
c-ब्राजील
d-अमेरिका
8- अभी हाल ही में 5T प्लान कहा की सरकार लागू की है
a-उत्तर प्रदेश
b-महाराष्ट्र
c-पंजाब
d-दिल्ली
9-चीन का वह कौन सा शहर है जो 76 दिन के लाकडाउन बाद खोल दिया गया है
a-वुहान
b-शंघाई
c-विजिंग
d-काराशहर
10-NHAI ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया NHAI का पूरा नाम क्या है
a-National Highways Authority of India
b-National High Authority of India
c-Normal Highways Authority of India
d-National Highways all India