किसान रथ
लॉकडाउन के दौरान गेहूं की कटाई और मड़ाई के बाद उपज को मंडियों तक ले जाने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए ‘किसान रथ’ नामक मोबाइल एप लांच किया गया है।
इस ऐप को किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लांच किया है
इस ऐप पर 5.7 लाख ट्रक उपलब्ध है
बुक करते समय किसान लोडिंग और अपलोडिंग का मोल भाव कर सकता है
इस ऐप को नेशनल इनफांरमेटिंक सेन्टर ( NIC) ने डेवलप किया है
यह ऐप गुगल ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है