IPL
IPL के बेस्ट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी तथा रोहित शर्मा को संयुक्त रुप से चुना गया है
इनको चुनने में 20 पूर्व क्रिकेटर की जूरी थी
धोनी अब तक 3 बार तथा रोहित शर्मा 4 बार अपनी टीम को विजेता बनाये है
IPL सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज के रुप में एबी डीविलियर्स को जो साउथ अफ्रीका के है चुना गया है
शेव वाटसन को महान आलराउडर चुना गया है
विराट कोहली IPL का सर्वकालीन महान बल्लेबाज चुना गया है
इस ज्यूरी में 50 लोग थे जिसमें से 20 पूर्व क्रिकेटर, 10 खेल पत्रकार, 10 स्टैटिशियन, सात प्रसारणकर्ता और तीन एंकर शामिल हैं.