अभी प. बंगाल में चुनाव हुआ जिसमे टीमसी ने पूर्ण बहुमत से वापसी की जिसम 292 सीटो मे से 213 सीटो पर जीत हासिल की लेकिन प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से जो टीमसी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये उनसे 1956 वोटों से हार गई। लेकिन ममता बनर्जी फिर भी पं.बंगाल की मुख्यमंत्री बन सकती है। ऐसा कैसे सकता है कि एक व्यक्ति जो चुनाव हार गया है फिर भी मुख्यमंत्री बन सकता है।
क्या आप राष्ट्रीयआपात काल के बारे में जानते है यदि नही तो यहाँ पर किल्क करे
ऐसा पहली बार नही है कि कोई नेता बिना चुनाव लडे ही मुख्यमंत्री पद प्राप्त किया हो। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, कमलनाथ, मायावती, अखिलेश यादव, और योगी आदीत्यनाथ, तीरथ सिंह रावत, कमलनाथ,उद्धव ठाकरे, ये सभी नेता कही से भी चुनवा नही लड़े थे। फिर भी अपने राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके है । जिसमे से उद्धव ठाकरे और योगी आदीत्यनाथ दोनो लोगो मुख्यमंत्री है।
आइये जानते है ऐसा कैसे
कोई भी व्यक्ति जो कोई मंत्री या मुख्यमंत्री बनता है या जब वह शपथ लेता उसको 6 महीने के अन्दर उनको विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरुरी है।
यदि 6 महीने के अन्दर वो ऐसा नही कर पाते है तो उनको मंत्री या मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देना पड़ेगा।