कोरोना से पूरा विश्व प्रभावित है सभी देश इस महामारी से बचने के लिए कुछ न कुछ उपाय कर रहे है कुछ देश वैक्सीन बनाने में लगे है तो कुछ मास्क तथा पीपीइ किट बनाने तथा कुछ वेटिंलेटर बनाने में लगे है इस कड़ी में नासा ने भी एक वेटिंलेटर बनाया है नासा ने बताया यह वेटिंलेटर बहुत ही खास है तथा इस वेटिंलेटर का नाम नासा ने वाइटल( वेंटिलेटर इंटरवेन्शन टेक्नोलॉजी एक्सेसिबल लोकली) दिया । जो हाई प्रेशर वाला प्रोटो टाइप वेंटिलेटर है
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस वेंटिलेटर के मैन्युफैक्चरिंग यानी निर्माण के लिए भारत की 3 कंपनियों को लाइसेंस मिला है. इसके अलावा 18 औऱ कम्पनीयो को भी मिला है।
भारत की ये तीनो कम्पनीया
1-अल्फा डिजाइन टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड
2- भारत फोर्ज लिमिटेड
3- मेघा सर्वो ड्राइव्स प्राइवेट लिमिटेड