YONO Banking के फायदे
भारतीय स्टेट बैंक जो कि देश का सबसे बड़ा बैंक है ग्राहको की आवश्यकतओ को देखते हुए योनो बैकिंग लेकर आया है इसका फुल फार्म होता है यू वनली नीड वन योनो बैकिंग की सुविधा मोबाइल द्वारा ले सकते है। इसकी सुविधा योनो नाम के ऐप से लिया जा सकता है, इस ऐप के द्वारा एसबीआई की सभी सुवाधाओ का हम आसानी से प्रयोग कर सकते है
इसके जरिए हम एसबीआई बैंक आप सेविंग्स अकाउंट खोलने सहित कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
योनो ऐप द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधा मिलेगी जैसे-किताबे, कैसबुक करना, मूवी, खाना-पीना, ट्रैवेल, मेडिकल, सेवाए सामिल है कैब और रेंट पर कार , इलेक्ट्रानिक्स , फ्रूड्स एवं इंटरटेनमेंट, ग्रोसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थन एण्ड पर्सनलकेयर, होम एंड फीनिशिंग, हॉस्पिटलिटी,हालीडेज, ज्वैलर्स और बहुत सारी सुविधा शामिल है।
एसबीआई इन सभी सुविधाओ के लिए 60 प्रमुख ई-कामर्स कंपनी से हाथ मिलाया है जिसमें से कुछ निम्न प्रकार है – जबॉग, उबर, ओला, मित्रा, अमेजॉन , थामस कुक, यात्रा आदि।
योनो और भी निम्न प्रकार की सुविधा दे रही है जैसे –क्रेडिट कार्ड, लोन और इंश्योरेंस। ये सभी सुविधा एंड्रॉयड और आईफोन दोनो पर प्राप्त कर सकते है