This imae represent to world TB day

World TB Day 2024 in hindi

विश्व क्षय रोग दिवस World TB Day-

भारत देश हर साल टीबी के लाखो मरीज सामने आते है। ऐसा इसलिए होता है क्योकी टीबी एक संक्रामक बिमारी है। इसकी जानकारी न होने के कारण एक घर में या मरीज के संम्पर्क में रहने वाले भी इससे संक्रमित हो जाते है। एक समय था यदि कोई व्यक्ति इस बिमारी से पीड़ित हो जाता था। तो उसका बचने का चांस कर रहता था। लेकिन जबसे इस बिमारी का इलाज मिल गया है तब यदि कोई व्यक्ति इसका इलाज सही से कराता है तो उसके ठीक होने का चांस काफी बढ़ जाता है। इस लिए WHO द्वारा कहा गया है कि 2030 तक दुनिया को इस बिमारी से मुक्त कर दिया जायेगा। इसीलिए हर साल 24 मार्च WHO और भारत सरकार द्वारा इस बिमारी के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए  World TB Day का कार्यक्रम चलाए जाता है। आइये इसके बारे में हम विस्तार से जानते है।

क्षय़ रोग क्या है What is worl TB Day

यह एक प्रकार की संक्रामक बिमारी है जो लोगो के फेफड़ो को प्रभावित करता है। प्रभावित व्यक्ति के झींकने ,खांसने की वजह से अन्य व्यक्ति भी इससे प्रभावित हो जाते है। इसको क्षय रोग  अथवा तेपेदिक रोग के नाम से जानते है।

क्षय रोग द्वारा प्रभावित अंग Body part effect by TB-

यदि आप इस रोग से प्रभावित है तो आपके शरीर के

गुर्दे

फेफड़ा

रीढ़ की हड्डी

मष्तिक को प्रभावित कर सकता है

गुर्दे के बारे में जानते है

फेफड़ा के बारे में जाने

रीढ़ के बारे में जाने

मष्तिक के बारे में जाने

स्लोगन ऑफ टीबी Slogan of tuberculosis

Yes ! We can End TB!

टीबी रोग के लिए कौन जिम्मेदार Who is responsible for TB disease-

टीबी रोग के लिए माइक्रोबैक्टीरियल ट्यूबकुलोसिस नामक बैक्टीरिया है।

टीबी रोग को 24 मार्च को क्यो मनाया जाता है ?

इस दिन 1882 में डॉ राबर्ट कोच द्वारा टीबी रोग के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया की खोज किया गया था। जिसके कारण इस बिमारी के इलाज में सहायता मिली 1905 इनको नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी याद में इस दिनो विश्व तपेदिक दिवस World TB Day के रुप मे मनाते है।

क्षय रोग के लक्षण Symptoms of Tuberculosis –

  • लगातार तीन से अधिक हफ्तो तक खाँसी आना और आगे भी जारी रहना
  • खांसी के समय सीने में दर्द होना
  • शाम को बुखार आना और बदन में दर्द होने
  • हमेशा थकान महसूस होना
  • सांस का फूलना
  • ऱात में गर्मी बहुत अधिक होना।

क्षय रोग के प्रकार Type of Tuberculosis-

मुख्य रुप से टीबी दो प्रकार की होती है।

सक्रिय टीबी Active Tuberculosis)

इस प्रकार के टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति कें अंदर क्षय रोग सक्रिय रहता है जो दूसरे व्यक्ति को जल्दी संक्रमित कर सकता है।

लेटेंट टीबी (Latent Tuberculosis)

इनएक्टिव टीबी भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें व्यक्ति बैक्टीरिया को संचारित तो करता है, लेकिन उसमें टीबी के कोई लक्षण देखने को नहीं मिलते हैं।इस स्थित में रोगी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित नही करता है। लेकिन भविष्य में इसके बैक्टीरिया सक्रिय हो सकते है।

आपके शरीर का महत्वपूर्ण पार्ट गालब्लेडर के बारे में क्या आप जानते है

टीवी के जांच कैसे होती है how to test TB –

  • स्पूटम के द्वारा
  • स्किन टेस्ट के द्वारा
  • जीन एक्सपर्ट टेस्ट
  • लाइन प्रोब असे

टीबी के उपचार Treatment of TB-

  • टीबी के उपचार में एंटीबायोटिक दवाओ का उपयोग किया जाता है।
  • टीबी के उपचार में 6 से 9 महीने का समय लगता है।
  • मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी का इलाज 2 साल तक चलता है। एक्सटेनसिवली ड्रग रेजिस्टेंस टीबी का इलाज डॉक्टर की विशेष देखरेख में थर्ड लाइन ड्रग्स द्वारा किया जाता है।
  • रेजिस्टेंस टीबी का इलाज 2 वर्ष से अधिक समय तक चलता है।

टीबी से किसको खतरा Who is at risk of TB –

  • बुजुर्ग और बच्चो को सबसे अधिक
  • एचआईवी संक्रमित
  • धूम्रपान के आदि लोग

विविध-

  • रिपोर्ट 2022 के अनुसार 2021 में भारत में में टीबी मरीजो की संख्या 21.4 लाख मरीजो की पहचान हुयी थी।
  • WHO के अनुसार प्रत्येक दिन 28,000 से अधिक लोग टीबी से अपना जॉन गवांते है।
  • पूरे विश्व में हर साल लगभग 17 लाख लोग इस बिमारी से अपनी जांन गवाते है।
  • विश्व के सभी टीबी मरीजो में से एक तिहाई टीबी मरीज भारत से है।
  • भारत में हर साल इस बिमारी से 4 लाख 80 हजार मौत होती है।
  • 2021 में 16 लाख लोगो की इससे मौत हुय़ी थी।
  • विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर भारत द्वारा वन वर्ल्ड टीबी समिट का आयोजन किया जा रहा है।
  • World TB Day समिट के आयोजन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी जायेगें। जो रुद्राक्ष क्वेंशन सेंटर में संबोधन करेगें।
  • इस शिखर सम्मेल का आयोजन स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • इस शिखऱ सम्मेलन में 30 से अधिक देशो के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत पहल की शुरुआत करेगें।
  • WHO द्वारा इसके लिए ग्लोबल ट्यूबरकुलोसिस रिपोर्ट जारी किया जाता है।
  • टीबी के रोकथाम के लिए मात्र एक वैक्सीन बैसिल कैलमेट-गुएरिन (BCG) वैक्सीन है।
  • पल्मोनरी टीबी के लक्षण में खाँसी और कई बार खाँसी के साथ खून आना ,बुखार होना कमजोरी महसूस होना आदि
  • यह एक प्राचीन रोग है। मिस्र में लगभग 3000 ईसा पूर्व इसके आस्तित्व में होने का दस्तावेजीकरण किया गया था।

सोर्स- Google

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.