सरकारी परीक्षाए जैसे RRB NTPC RRB Group D And other RRB Exam, CTET, UPTET B.Ed, Uttar Pradesh Governments Exam and other state Exam, and SSC Exam में Science एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। विज्ञान के वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Science Science one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
Science One Liners
1-कांसा या ब्रोंज यह तांबा या टिन की मिश्र धातु होती है इसका प्रयोग गीयर्स, बियरिंग तथा मशीनो का नट बोल्ट बनाने के किया जाता है
2-18 कैरेट में 75% ही सोना होता है
3-चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई ऐम्पियर होती है
4-जार्ज स्टीफेंसन ने सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किया था
5-पृथ्वी सूर्य के चारो ओर निश्चत कक्षा में चक्कर गुरुत्वाकर्षण के कारण लगाती है
6-तालाब या नदी में तैरते समय गति के तृतीय नियम की पुष्टि होती है
7-बुलेटप्रुफ पदार्थ बनाने के लिए पालिएमाइड का प्रयोग किया जाता है
8-सभी जैव योगिको का अनिवार्य मूल तत्व कार्बन होता है
9-न्यूक्लियर रिएक्टर में मॉडरेटर का मुख्य कार्य न्यूट्रॉनों की गति को कम करना होता है
10-यूरेनियम आवर्त सारणी का अंतिम स्थायी नाभिक वाला तत्व है इसका परमाणु क्रमांक 92 होता है
11- रेडान एक अक्रीय गैस है जो वायुमंडल में नही पाया जाता है
12-युरिया अधिकतम मात्रा में मूत्र में पाया जाता है
13- मानव मस्तिष्क का अध्ययन फ्रेनोलाजी कहलाता है
14-प्रेट्रोल हाइड्रोकार्बन का मिश्रण होता है
15-बाल्यावस्था में कुल हडियों की संख्या 208 होती है
16-मनुष्य के मस्तिष्क का वजन लगभग 1400 ग्राम होता है
17-टंगस्टन का गलनांक लगभग 35000C होता है इसको W से व्यक्त करते है
18-रेडियम की खोज मैडम क्यूरी ने किया था
19-किसी वस्तु को कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु की ऊर्जा कहते है ऊर्जा एक अदिश राशि है इसका S.I. मात्रक जूल है
20-बेरी-बेरी रोग विटामिन B1 कमी के कारण हाता है इस रोग का रासायनिक नाम थायमिन है
Good quality question have been covered