सरकारी परीक्षाए जैसे RRB NTPC RRB Group D And other RRB Exam, CTET, UPTET B.Ed, Uttar Pradesh Governments Exam and other state Exam, and SSC Exam में Science एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। विज्ञान के वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Science Science one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
Science one liners previous
1-आर्किमिडीज का नियम प्लवन से सम्बन्धित है
2-प्रोड्यूसर गैस नाइट्रोजन एंव कार्बनमोनो ऑक्साइड का मिश्रण होता है
3-पोलियो वायरस 3 प्रकार के होता है टाइप-1 टाइप-2 टाइप-3
4-CO2 गैस अम्लीय होता है जबकि CO गैस उदासीन
5-चिकनगुनिया वायरस का मुख्य स्रोत मनुष्य है
6-क्षार लाल लिट्मस पत्र को नीला कर देता है
7-काली मिट्टी आयरन,चुना, एल्युमीनियम एवं मैग्नेशियम की बहुलता होती है
8-ताबाँ का प्रमुख अयस्क कॉपर पाइराइट है
9-टिटनेस रोग क्लोस्ट्रीडियम टिटेनी जीवाणु के कारण होती है
10-ब्लैक लेड का रासायनिक नाम ग्रेफाइट है
11-सोडा वाटर बनाने के लिए CO2 गैस का प्रयोग किया जाता है
12-संगमरमर का रासायनिक नाम कैल्सियम कार्बोनेट होता है
13-लेड ऑक्साइड (Pbo) का व्यापारिक नाम लिथार्ज है
14-भारी मशीनों में स्नेहक के रुप में ग्रेफाइट का प्रयोग होता है
15- पोटेटो मौजैक रोग से पत्तियो में चितकबरेपन का बौनेपन आ जात है
16- भारी मशीनों में स्नेहक के रुप में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जात है
17-युरिया का रासायानिक सूत्र H2NCONH2 है
18-माइटोकांड्रिया को कोशिका का ऊर्जा गृह भी कहते है।
19- काँच पर लिखने के लिए हाइड्रोजन फ्लोराइड अम्ल का प्रयोग किया जाता है
20-पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्लांड कहते
Science One Liners next