सरकारी परीक्षाए जैसे RRB NTPC RRB Group D And other RRB Exam, CTET, UPTET B.Ed, Uttar Pradesh Governments Exam and other state Exam, and SSC Exam में Science एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। विज्ञान के वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Science Science one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
1-कीमोथेरेपी का प्रयोग चिकित्सा क्षेत्र में किया जाता है इस पद्धति में रासायनिक योगिकों का प्रयोग कर उपचार किया जाता है
2-गुर्दे या वृक्क का भार लगभग 140 ग्राम होता है, गुर्दे के कार्य प्रणाली के अध्ययन को वृक्कीय शरीर विज्ञान कहा जाता है
3- विटामिन-A दूध, अंडा, पनीर, हरी साग सब्जी, मछलीयकृत तेल, मूँगफली, तिल, सूखा मिर्च आदी में पाया जाता है
4- मानव शरीर का लगभग 15% भाग प्रोटीन से निर्मित होता है प्रोटीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग जे. बर्जेलियस ने किया था
5-कोल गैस में मेथेन, H2 और CO भी पाया जाता है
6-सबसे मजबूत बंध एकल बंध होता है
7- जो वस्तु जितना ठोस होता है ध्वनि का वेग उसमें उतना अधिक होता है
8 समाचारों और सुचना की विषयवस्तु को टी.वी. के पर्दे पर दिखाना टेलीकास्ट कहलाता है
9-ध्वनि निर्वात से नही गुजर सकती है
10-आंख की रेटिना पर बना प्रतिबिंब वास्तविक और उल्टा बनता परन्तु मस्तिष्क इसे सीधा करके देखता है
11-ताप बढ़ाने पर पृष्ट तनाव घट जाता है
12-यकृत प्रोटीन की अधिकतम मात्रा को कार्बोहाइड्रेट में परिवर्तित कर देता है।
13- एण्टोमोलॉजी कीटो का अध्ययन करने के लिए प्रयोग करते है
14-यूरेनियम को आशा धातु कहा जाता है। भारत में युरेनियम सर्वाधिक झारखण्ड में पाया जाता है
15- रेडियोएक्टिव धर्मिता की इकाई क्यूरी है
16- भारत में परमाणु ऊर्जा के जनक होमी जे. भाभा को माना जाता है
17- किसी तारे का रंग उसके ताप को दर्शाता है
18- वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने के लिए डेसीबल ईकाई का प्रयोग किया जाता है
19- इलेक्ट्रान-वोल्ट ऊर्जा का मात्रक है
20- नाभिक में उपस्थित प्रोटानों की संख्या से तत्व का परमाणु क्रमाक निर्धारित होता है