विज्ञान वन लाइनर्स Science one liners उन सभी विद्यार्थी के लिए मदद कार होगा जो विभिन्न प्रकार की परीक्षा जैसे- Railway, ssc, State government and central government or private exam की तैयारी कर रहे है और विज्ञान को वन लाइन में याद करना चाहते है
Science one liners विज्ञान वन लाइनर्स part-16
1-यूरेनियम को श्वेत कोयला कहा जाता है।
2-सैकेन्डी लोलक (seconds pendulum) वह लोलक है जिसका आवर्तकाल ठीक-ठीक २ सेकेण्ड होता है। अतः इसकी आवृत्ति १/२ हर्ट्ज होती है।
3-डोलोमाइट(CaCO3 ) कैल्सियम का अयस्क है।
4-कोबाल्ट ऑक्साइड काँच को गहरा नीला रंग प्रदान करता है।
हजारो वर्ष से मनुष्य द्वारा प्रयोग किया जाता है इसका प्रयोग शीशे को नीला रंग देने के लिए अथवा बर्तनो को नीला रंग प्रदान करने के लिए होता है
5-20 हर्टज से 20000 हर्टज के बीच ध्वनी मनुष्य सुन सकता है
6-मीजल्स वायरस से होता है इस रोग में तेज ज्वर के साथ शरीर में लाल रंग के छोटे छोटे दाने निकलते है।
7-वायरोलॉजी विषाणुओं के अध्ययन करने वाला विज्ञान है ।
8-आनुवंशिकता के नियम ग्रेगरी मेण्डल ने दिये थे।
19वीं सदी के दूसरे भाग में यूरोप के एक पादरी ने एक अद्भुत खोज कर डाली. यह खोज अपने समय से इतनी आगे थी कि प्रकाशित होने के लगभग 35 साल बाद तक, जिसने भी इसे पढ़ा, किसी को भी इसके महत्व का एहसास ही नहीं हुआ.
9-क्षारीय घोल का PH मान 7 से अधिक होता है
सभी क्षारीय घोलों का pH 7 से अधिक होता है| इसलिए जब कभी भी किसी घोल के pH का मान 7 से अधिक हो तो वह क्षारीय प्रकृति का होगा और लाल लिटमस को नीले रंग में, मिथाइल ऑरेंज को पीला और फिनॉल्फथलीन को गुलाबी रंग का बना देगा |
10-रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है